बिहार उत्तरप्रदेश मध्यप्रदेश उत्तराखंड झारखंड छत्तीसगढ़ राजस्थान पंजाब हरियाणा हिमाचल प्रदेश दिल्ली पश्चिम बंगाल

LATEST NEWS

करवा चौथ पर इस तरह करें श्रृंगार, पति रहेंगे हमेशा खुश

करवा चौथ पर इस तरह करें श्रृंगार, पति रहेंगे हमेशा खुश

करवा चौ‍थ 20 अक्टूबर को मनाया जा है। इसमें महिलाएं नई दुल्हन की तरह तैयार होती हैं। इस दिन महिलाएं पूरे शौक से सजती-संवरती हैं। अगर आप भी करवा चौथ पर खास दिखना चाहती हैं, तो 5 सिंपल मेकअप टिप्स अपना सकते हैं। इन टिप्स को अपनाकर आप इतनी ग्लैमरस दिखेंगी कि आपके पति की नजरें आपसे हटेंगी ही नहीं। बहुत खूबसूरत लगेंगी। 


महिलाएं 16 श्रृंगार कर भगवान सूर्य को अर्घ्य देती है। इस दिन महिलाएं 16 श्रृंगार के साथ-साथ शानदार मेकअप भी करती हैं। अगर आप भी करवा चौथ पर खूबसूरत दिखना चाहती हैं, तो ट्राई करें हमारे बताए हुए कुछ मेकअप टिप्स यकीन मानिए आप इतनी ग्लैमरस दिखेंगी कि आपके पति की नजरें आपसे हटेंगी ही नहीं।


मेकअप आर्टिस्ट के मुताबिक करवा चौथ पर मेकअप करते समय आपको सबसे पहले बेस तैयार करना है। उसके बाद फाउंडेशन को चेहरे पर अच्छे से फैला लें ताकि स्पॉट्स छिप जाएं। करवा चौथ पर मेकअप करते समय आप हाईलाइटिंग का इस्तेमाल जरूर करें। आप चीकबोन्स पर गोल्ड या सिल्वर कलर के हाईलाइटर का प्रयोग कर सकती हैं।


करवा चौथ के दिन आप अपनी साड़ी के अनुसार सिल्वर अथवा गोल्डन सेट मैक्स आईशैडो लगा सकती हैं। आईशैडो के बाद मस्कारा की बारी आती है। दरअसल आई मेकअप को अट्रैक्टिव बनाने में मस्कारा का अहम योगदान होता है। करवा चौथ के दिन ब्लैक मस्कारा आंखों पर जरूर लगाना चाहिए। अगर आप चाहती हैं कि मस्कारा फैले न तो एक छोटी कटोरी लें और उससे आईलिड्स वाला हिस्सा कवर कर लें। अब आसानी से पलकों पर मस्कारा लगा सकती हैं।

Editor's Picks