3 DEO Suspend: विधान परिषद में शिक्षा मंत्री का ऐलान, 3 डीईओ निलंबित, अब नहीं बख्शे जाएंगे DEO,DPO और BEO...क्यों जान लीजिए...

3 DEO Suspend: शिक्षकों के वेतन कटौती को लेकर सत्ता पक्ष के ही कई सदस्यों के द्वारा आज परिषद में सवाल उठाया गया। इस पर शिक्षा मंत्री सुनील कुमार ने कहा कि शिक्षा विभाग ने अपने वरिष्ठ अधिकारियों पर भी सख्त निर्णय लेना शुरू कर दिया है।

education department
3 DEO Suspend- फोटो : Reporter

PATNA: बिहार विधान परिषद में शिक्षकों के साथ हो रहे बर्ताव मसलन वेतन कटौती से लेकर अन्य मामलों पर जब सत्ता पक्ष के ही सदस्यों के द्वारा शिक्षा अधिकारियों की कार्यशैली पर सवाल उठाया गया तो शिक्षा मंत्री सुनील कुमार ने बताया कि अगर जिला शिक्षा अधिकारी के लेवल पर भी विभाग ने सख्ती बर्तना शुरू किया है ताकि उस स्तर पर कोई गड़बड़ी ना हो ऐसा करने वाले अधिकारियों के खिलाफ शिक्षा विभाग सख्त निर्णय लेगा। उन्होंने बताया कि इसी के तहत कुछ अधिकारियों पर कार्रवाई भी की गई है। 

विभाग ने शुरु की कार्रवाई

बता दें कि, शिक्षकों के वेतन कटौती को लेकर सत्ता पक्ष के ही कई सदस्यों के द्वारा आज परिषद में सवाल उठाया गया। इस पर शिक्षा मंत्री सुनील कुमार ने कहा कि शिक्षा विभाग ने अपने वरिष्ठ अधिकारियों पर भी सख्त निर्णय लेना शुरू कर दिया है। विधान परिषद में शिक्षा विभाग से जुड़े सवाल का जवाब देते हुए शिक्षा मंत्री ने सदस्यों को आस्वस्त किया कि गलत करने वाले शिक्षा विभाग से जुड़े अधिकारियों को अब हम बख्शने के मूड में नहीं है। उन पर हर हाल में कार्रवाई की जाएगी।

NIHER

अब तक 3 डीईओ निलंबित

उन्होंने उदाहरण देते हुए कहा कि कुछ माननीय सदस्यों के द्वारा एक जिला शिक्षा पदाधिकारी के द्वारा की गई शिकायत की मैंने जांच की और गलती पाए जाने पर उन्हें निलंबित में किया। अब तक विभाग ने तीन डीईओ को निलंबित किया है। DEO,DPO और BEO को निलंबित किया गया है। 

Nsmch

पटना से वंदना की रिपोर्ट