Bihar News: पटना मेडिकल कॉलेज और अस्पताल (पीएमसीएच) के चाणक्य हॉस्टल में मंगलवार रात आग लगने की घटना से अफरा-तफरी मच गई। यह हादसा रात करीब 11:45 बजे हुआ। बताया जा रहा है कि सेकंड फ्लोर पर स्थित एक मेडिकल छात्र के कमरे में शॉर्ट सर्किट की वजह से आग लग गई, जिससे छात्र का बेड और अन्य सामान जलकर खाक हो गया।
तीन दमकल ने पाया आग पर काबू
घटना की सूचना मिलते ही फायर ब्रिगेड की तीन गाड़ियां मौके पर पहुंचीं और आग पर काबू पाया। पटना जिले के फायर अधिकारी, मनोज नट ने पुष्टि की कि आग केवल एक कमरे तक सीमित थी। शॉर्ट सर्किट आग का मुख्य कारण बताया गया है।
छात्रों ने की आग बुझाने की कोशिश
मौके पर मौजूद छात्रों ने आग बुझाने की कोशिश की, लेकिन आग पर काबू नहीं पाया जा सका। इसके बाद उन्होंने स्थानीय थाने, डायल 112, और फायर ब्रिगेड को सूचना दी। दमकल टीम सूचना मिलने के 10-15 मिनट के भीतर घटनास्थल पर पहुंची और आग को पूरी तरह बुझा दिया।
हॉस्टल में मची अफरा-तफरी
घटना के दौरान हॉस्टल में रहने वाले छात्रों में भय का माहौल बन गया। हालांकि, समय पर आग बुझा ली गई और किसी भी छात्र को कोई शारीरिक नुकसान नहीं हुआ।
पटना से अनिल की रिपोर्ट