बिहार उत्तरप्रदेश मध्यप्रदेश उत्तराखंड झारखंड छत्तीसगढ़ राजस्थान पंजाब हरियाणा हिमाचल प्रदेश दिल्ली पश्चिम बंगाल

LATEST NEWS

3 Greenfield Airport In Bihar: बिहार में पहली बार इन जगहों पर 3 ग्रीनफिल्ड एयरपोर्ट का होगा निर्माण,अभी तक देश में हैं सिर्फ 21 ऐसे हवाई अड्डे

3 Greenfield Airport In Bihar: बिहार में तीन नए ग्रीनफील्ड हवाई अड्डे बनाए जाएंगे। ये हवाई अड्डे इन तीन शहरों में बनाए जाएंगे। मालूम हो कि बिहार में अब तक एक भी ग्रीनफील्ड हवाई अड्डा नहीं है।

Greenfield airports
3 Greenfield airports- फोटो : प्रतिकात्मक

3 Greenfield Airport In Bihar: बिहार में जल्द ही तीन नए ग्रीनफील्ड हवाई अड्डे बनने वाले हैं। राज्य के उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी ने बुधवार को यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि भागलपुर, राजगीर और सोनपुर में ग्रीनफील्ड एयरपोर्ट बनाने की योजना है। इसके साथ ही राज्य में सड़कों के विकास पर भी जोर दिया जा रहा है। इसके साथ ही बिहार में ग्रीनफील्ड सड़कों को भी विकसित किया जा रहा है। मालूम हो कि प्रदेश में अब तक एक भी ग्रीनफील्ड एयरपोर्ट नहीं है। 

बिहार में बनेगा 3 ग्रीनफिल्ड एयरपोर्ट

दरअसल, पटना में मौसम विभाग के 150वें स्थापना दिवस समारोह में बोलते हुए सम्राट चौधरी ने कहा कि बीते दशक में बिहार में विकास के कई काम हुए हैं। उन्होंने पटना एयरपोर्ट पर मौसम विज्ञान कार्यालय और स्वचालित मौसम अवलोकन प्रणाली का भी उद्घाटन किया। डिप्टी सीएम ने कहा कि सीएम नीतीश के नेतृत्व में राज्य में विकास के काम हो रहे हैं। प्रदेश में अगले साल मार्च के बाद से पटना के मरीन ड्राइव पर करीब एक लाथ पौधे लगाएं जाएंगे। मरीन ड्राइव को इको टूरिज्म के रुप में विकसित किया जाएगा। 

सारण सांसद ने संसद में की थी मांग

उल्लेखनीय है कि केंद्र सरकार से भी बिहार में ग्रीनफील्ड एयरपोर्ट बनाने की मांग की जा रही थी। लोकसभा में सारण से बीजेपी सांसद राजीव प्रताप रूडी ने इस मुद्दे को उठाया था। केंद्रीय नागरिक उड्डयन मंत्री ने राज्य सरकार से जमीन उपलब्ध कराने का अनुरोध किया था। साथ ही कहा था कि राज्य सरकार इसके बारे में प्रस्ताव दे केंद्र सरकार इसपर विचार करेगी। 

सड़कों का भी होगा विकास

संसद में सारण सांसद ने कहा था कि 14 करोड़ की आबादी वाले राज्य में एक भी ग्रीनफील्ड हवाई अड्डा नहीं है, जबकि बीते 16 सालों में देशभर में 21 ऐसे प्रोजेक्ट लागू हो चुके हैं। बता दें कि प्रदेश में पहली बार 3 जगहों पर ग्रीनफिल्ड एयरपोर्ट का निर्माण कराया जाएगा। बिहार सरकार भागलपुर, राजगीर और सोनपुर में एयरपोर्ट बनाने की योजना पर विचार कर रही है। साथ ही राज्य में सड़कों का विकास भी किया जा रहा है।

Editor's Picks