बिहार उत्तरप्रदेश मध्यप्रदेश उत्तराखंड झारखंड छत्तीसगढ़ राजस्थान पंजाब हरियाणा हिमाचल प्रदेश दिल्ली पश्चिम बंगाल

LATEST NEWS

BIHAR CONSTABLE RECRUITMENT - स्कॉलर की मदद से पास की लिखित परीक्षा, फिजिकल टेस्ट में काम नहीं आई चालाकी, चार अभ्यर्थी गिरफ्तार

BIHAR CONSTABLE RECRUITMENT - पटना में चल रहे सिपाही भर्ती परीक्षा के फिजिकल टेस्ट के दौरान चार फर्जी अभ्यर्थियों को गिरफ्तार किया गया है। बताया गया कि चारों की जगह दूसरे स्कॉलर में लिखित परीक्षा दी थी। चारों अभ्यर्थी को जेल भेज दिया गया है।

 BIHAR CONSTABLE RECRUITMENT - स्कॉलर की मदद से पास की लिखित परीक्षा, फिजिकल टेस्ट में काम नहीं आई चालाकी, चार अभ्यर्थी गिरफ्तार

PATNA - पटना में फिर 4 सिपाही अभ्यर्थी को गिरफ्तार किया गया है। ये अभ्यर्थी मंगलवार को पटना में हो रहे सिपाही बहाली की फिजिकल परीक्षा देने गर्दनीबाग स्थित सेंटर पर पहुंचे थे। दो अभ्यर्थी का बायोमैट्रिक जांच कराने में फेस का मिलान नहीं हुआ और दो का बायोमैट्रिक अटेंडेंस में फिंगर प्रिंट का मिलान नहीं हुआ। शक के आधार पर चारों से पूछताछ की गई। पूछताछ में असलियत सामने आई। अभ्यर्थियों ने बताया कि स्कॉलर से अपना रिटेन टेस्ट दिलवाया था। जिसके बाद गर्दनीबाग थाना की पुलिस ने चारों को गिरफ्तार कर लिया है। 

पकड़े गए अभ्यर्थियों में गुड्डू राय सारण, रौशन कुमार बाढ़ पटना, लल्लू कुमार जहानाबाद और गुड्डू कुमार जहानाबाद का रहने वाला शामिल है। पूछताछ के बाद पुलिस ने इनको जेल भेज दिया है। अब तक इस तरह के कुल 21 अभ्यर्थियों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। इन सभी ने पूछताछ में पुलिस को बताया कि इन लोगों ने अपनी जगह स्कॉलर काे लिखित परीक्षा में बैठाया था।

केन्द्रीय चयन पर्षद (CSBC के सिपाही भर्ती परीक्षा के रिटेन टेस्ट में 1 लाख 7 हजार 79 अभ्यर्थी सफल हुए थे। यह परीक्षा 7, 11, 18, 21, 25 और 28 अगस्त 2024 को हुई थी। यह परीक्षा बिहार पुलिस कॉन्स्टेबल के 21 हजार 391 रिक्त पदों को भरने के लिए ली गई थी। 

पटना से अनिल की रिपोर्ट

Editor's Picks