बिहार उत्तरप्रदेश मध्यप्रदेश उत्तराखंड झारखंड छत्तीसगढ़ राजस्थान पंजाब हरियाणा हिमाचल प्रदेश दिल्ली पश्चिम बंगाल

LATEST NEWS

Longest Vande Bharat Train: आ गई सबसे लंबी वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन, बिहार के लोगों के लिए बल्ले बल्ले...इन शहरों के लोगों को होगा फायदा...

भारतीय रेलवे ने यात्रियों को दिवाली का तोहफा देते हुए दिल्ली और पटना के बीच वंदे भारत एक्सप्रेस सेवा शुरू की है। यह ट्रेन 30 अक्टूबर से नियमित रूप से चल रही है और 994 किलोमीटर की दूरी को महज 11 घंटे 30 मिनट में तय करती है।

आ गई सबसे लंबी वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन
आ गई सबसे लंबी वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन- फोटो : social Media

Longest Vande Bharat Train: भारतीय रेलवे ने यात्रियों को दिवाली का तोहफा देते हुए दिल्ली और पटना के बीच वंदे भारत एक्सप्रेस सेवा शुरू की है। यह ट्रेन 30 अक्टूबर से नियमित रूप से चल रही है और 994 किलोमीटर की दूरी को महज 11 घंटे 30 मिनट में तय करती है।

स्लीपर क्लास की सुविधा नहीं है।एसी चेयर कार का किराया 2575 रुपये और एसी एग्जिक्यूटिव चेयर कार का किराया 4655 रुपये है। यह ट्रेन फिलहाल ट्रायल बेसिस पर चल रही है।

दिल्ली-पटना के बीच दौड़ी वंदे भारत एक्सप्रेस ने यात्रियों को एक नया अनुभव दिया है। 30 अक्टूबर से शुरू हुई इस स्पेशल ट्रेन ने 994 किलोमीटर की दूरी सिर्फ 11 घंटे 30 मिनट में तय कर ली, जो कि डिब्रूगढ़ राजधानी एक्सप्रेस से भी तेज़ है।

 ट्रेन दिल्ली से पटना के लिए बुधवार, शुक्रवार और रविवार को, तथा पटना से दिल्ली के लिए सोमवार, गुरुवार और शनिवार को चलती है। दिल्ली से प्रस्थान का समय सुबह 8:25 बजे और पटना से सुबह 7:30 बजे है।

ट्रेन आरा, बक्सर, डीडीयू, प्रयागराज और कानपुर जैसे प्रमुख स्टेशनों पर रुकती है।  ट्रेन में केवल एसी चेयर कार उपलब्ध है। 

यह ट्रेन दिल्ली और वाराणसी के बीच चल रही सबसे लंबी वंदे भारत ट्रेन से भी तेज है।भारतीय रेलवे ने छठ पूजा को ध्यान में रखते हुए लखनऊ से छपरा के बीच भी एक वंदे भारत ट्रेन शुरू की है।उत्तर रेलवे ने फेस्टिव सीजन के दौरान विशेष वंदे भारत ट्रेनें चलाने का फैसला किया है।यह नई ट्रेन सेवा यात्रियों को तेज़ और आरामदायक यात्रा का विकल्प प्रदान करती है।

Editor's Picks