patna police - पटना में फिर पुलिस का हुआ विरोध, अपहरण के आरोपी को गिरफ्तार करने पहुंची पुलिस पर ईंट-पत्थरों से हुआ हमला
patna police - अपहरण के आरोपी को गिरफ्तार करने गई पटना पुलिसकर्मियों को लोगों के विरोध का सामना करना पड़ा। पुलिस कर्मियों पर ईंट-पत्थरों से हमला किया गया।

Patna - राजधानी में फिर एक बार पुलिस पर हमला और बदसलूकी करने का मामला प्रकाश में आया है। यहां एक मामले की जांच करने पहुंची पुलिस पर लोगों ने ईंट और पत्थर फेंके। हालांकि गनिमत यह रही कि कोई पुलिसकर्मी चोटिल नहीं हुआ। फिलहाल, मामले में पुलिस ने केस दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है।
मामला पटना के कोतवाली थाना क्षेत्र स्थित कमला नेहरू नगर इलाके का है जहां दिनांक 29-30.07.2025 की रात्रि में दानापुर थाना कांड संख्या 718/25 अपहरण के मामले में फरार अभियुक्त की गिरफ्तारी के लिए दानापुर थाना की पुलिस टीम, कोतवाली थाना पहुंची। जहां से कोतवाली थाने के गश्ती दल के साथ कोतवाली थाना अंतर्गत कमला नेहरू नगर पहुंची। जिस दरम्यान फरार अभियुक्त के परिजनों द्वारा पुलिस टीम के साथ गाली-गलौज एवं ईंट पत्थर चलाए जाने की घटना को अंजाम दिया गया है।
हालांकि इस घटना में पुलिस टीम बाल बाल बचे हैं वहीं इस मामले की पुष्टि करते हुए कोतवाली थानाध्यक्ष राजन कुमार ने बताया कि इस मामले में दानापुर थाने से आए पुलिस पदाधिकारी ब्रजेश कुमार के लिखित आवेदन पर मामला दर्ज किया है फिलहाल इस मामले में पुलिस की करवाई जारी है।
पटना से अनिल की रिपोर्ट