Fire In Darbhanga: दरभंगा के सदर थाना क्षेत्र के दिल्ली मोड़ बस स्टैंड परिसर में मंगलवार की रात करीब 2:30 बजे भीषण आग लग गई। इस घटना से बस स्टैंड परिसर में अफरा-तफरी का माहौल पैदा हो गया।
आग लगने के कारण
प्रारंभिक जांच से पता चलता है कि शार्ट सर्किट के कारण एक बस के इंजन में आग लग गई थी। आग ने तेजी से फैलते हुए आसपास खड़ी अन्य बसों को भी अपनी चपेट में ले लिया।
नुकसान का आकलन
आग लगने से शिवगंगा कंपनी की तीन चालू और दो खराब बसें पूरी तरह जलकर राख हो गईं। इनमें से तीन बसें मुजफ्फरपुर और पटना रूट पर चलती थीं।
दमकल विभाग ने संभाला मोर्चा
सूचना मिलते ही दमकल विभाग की आठ गाड़ियां मौके पर पहुंची और काफी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया। लगभग तीन घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया जा सका।
पुलिस जांच
सदर थानाध्यक्ष अमृत कुमार साह ने बताया कि आग लगने के कारणों की जांच की जा रही है। बस मालिकों के आने के बाद ही हुए नुकसान का सही आकलन किया जा सकेगा।