Mysore-Darbhanga Express Accident: तमिलनाडु के चेन्नई में शुक्रवार रात 8:50 बजे (11 अक्टूबर) को मैसूर-दरभंगा एक्सप्रेस (12578) मालगाड़ी से टकराई गई है। ये दर्दनाक हादसा कवराईपेट्टई रेलवे स्टेशन के पास हुआ। इस हादसे में कुछ लोगों के घायल होने की खबर सामने आ रही है। समाचार एजेंसी पीटीआई के अनुसार, रेलवे पुलिस ने शुक्रवार को बताया कि तमिलनाडु के कावरापेट्टई में एक्सप्रेस ट्रेन एक खड़ी ट्रेन से टकरा गई, जिसमें कई लोगों के घायल होने की आशंका है।
समाचार एजेंसी पीटीआई के अनुसार, रेलवे पुलिस ने शुक्रवार को बताया कि तमिलनाडु के कावरापेट्टई में एक्सप्रेस ट्रेन एक खड़ी ट्रेन से टकरा गई, जिसमें कई लोगों के घायल होने की आशंका है। शुरुआती जानकारी के मुताबिक, 12578 मैसूर-दरभंगा एक्सप्रेस रात 8:50 बजे एक मालगाड़ी से टकरा गई। टक्कर के बाद दो डिब्बों से आग और धुआं निकलने लगा. हताहतों की अभी तक कोई जानकारी नहीं है।
Train No 12578 - Mysuru-#DarbhangaExpress has met with an accident at #Kavarapettai near #Gummidipoondi in #Chennai Division Railway. The train is said to have collided with a stable goods . sources say that A few passengers got injured. More details awaited#TrainAccident… pic.twitter.com/sywKZiNvFB
— Chowdrey (@Chowdrey_) October 11, 2024
ट्रेन की एसी के चार डिब्बे पटरी से उतरे
TheSouthfirst की रिपोर्ट के मुताबिक मैसूर-दरभंगा एक्सप्रेस (12578) ट्रेन की एसी के चार डिब्बे पटरी से उतर गये। हालांकि, हादसा रेलवे स्टेशन के पास हुआ, जिससे तुरंत बचाव कार्य शुरू हो सका। जिला कलेक्टर प्रभुशंकर ने बताया कि दो डिब्बों में आग लग गई और अग्निशमन विभाग घटनास्थल पर पहुंच गया। जनता की सहायता के लिए बचाव प्रयास जारी हैं। इसके अलावा कावराईपेट्टई के आसपास के अस्पताल स्टैंडबाय पर हैं।