बिहार उत्तरप्रदेश मध्यप्रदेश उत्तराखंड झारखंड छत्तीसगढ़ राजस्थान पंजाब हरियाणा हिमाचल प्रदेश दिल्ली पश्चिम बंगाल

LATEST NEWS

Nalanda News - पटाखे के चिंगारी से जले 14 ट्रैक्टर पुआल, दो लाख की संपति जलकर हुई खाक , जांच में जुटी पुलिस

Nalanda News - नालंदा जिले के सिलाव थाना क्षेत्र एक गांव में बाराती के द्वारा की गई आतिशबाजी से एक चारा दुकान में आग लग गई । आग लगने से करीब 2 लाख रुपए का चारा जलकर खाक हो गया ।

Nalanda News - पटाखे के चिंगारी से जले 14 ट्रैक्टर पुआल, दो लाख की संपति जलकर हुई खाक , जांच में जुटी पुलिस

Nalanda - नालंदा जिले के सिलाव थाना क्षेत्र के एक गांव में उत्कर्ष बैंक के समीप चारा दुकान के समीप रखे पुंज में आग लगने से करीब 2 लाख रुपए का चारा जलकर खाक हो गया ।इस घटना को लेकर  सिलाव के मनोरंजन कॉलोनी निवासी संचालक नंदकिशोर प्रसाद ने बताया कि बाईपास में उनका गणेश बिचाली भंडार के नाम से चारा दुकान चलता है । 

 पास में ही एक मैरिज हाल है जहां शुक्रवार की रात बारात आया हुआ था । बारात में शामिल लोगों द्वारा पटाखा जलाया जा रहा था। इसी दौरान पटाखा की चिंगारी  से दुकान के पास रखें पुंज में आग लग गई । आसपास के लोगों ने उन्हें इस घटना की सूचना दी । इसके बाद उन्होंने  अग्निशमन दस्ता को इसकी जानकारी दी । 

14 ट्रैक्टर पुंज जलकर खाक

घटना की सूचना मिलते ही  अग्निशमन विभाग की दो दमकल मौके पर पहुंचकर आग पर काबू पाया। लेकिन तब तक सारा जलकर खाक हो गया था। आगलगी की घटना में 14 ट्रैक्टर पुंज जलकर खाक हो गई ।  जिसकी कीमत करीब 2 लाख रुपए बताया जा रहा है । इस मामले को लेकर थानाध्यक्ष इरफान अंसारी ने बताया कि घटना की जानकारी दुकानदार द्वारा दी गई है मामले की छानबीन की जा रही है।

नालंदा से राज की रिपोर्ट

Editor's Picks