PATNA - बिहार सरकार के मंत्रियों और वीवीआईपी के लिए अगले महीने के अंत में आधुनिक तकनीक वाला हाईटेक हेलीकॉप्टर आनेवाला है। बिहार सरकार ने इसके लिए मंजूरी दे दी है। जिसके बाद अब नए साल के शुरू होने से पहले बिहार को यह हेलिकॉप्टर मिल जाएगा। नए हेलिकॉप्टर के आने से सरकार के मंत्रियों को भी घूमने में सहूलियत होगी।
महीने में औसतन 25 घंटे की उड़ान
आने वाले हेलीकॉप्टर दो इंजन वाला हेलीकॉप्टर VIP और VVIP कैटेगरी का होगा। हेलीकॉप्टर 9 से 10 सीट वाला होगा। अभी बिहार सरकार जिस हेलीकॉप्टर का इस्तेमाल करती है वो 6 सीटर है। हालांकि नया हेलीकॉप्टर महीने भर में औसतन 25 घंटे की ही उड़ान भरेगा। वर्तमान में जो हेलिकॉप्टर है, उसमें एक इंजन है।
बता दें कि बिहार के पास अभी एक ही हेलिकॉप्टर है, जिसमें मुख्यमंत्री नीतीश कुमार सहित तमाम मंत्री और अधिकारी भ्रमण करते हैं, जिसके कारण काफी परेशानी होती थी।
बढ़ाई जा सकती है हेलीकॉटर की सेवा
नया हेलीकॉप्टर फिलहाल 1 साल की लीज पर लिया जा रहा है, अगर इसकी सेवा संतोषजनक रही तो सरकार इसकी सेवा और आगे भी बढ़ा सकती है। हेलीकॉप्टर के रख-रखाव की जिम्मेदारी सरकार के बजाय कंपनी की रहेगी।