बिहार उत्तरप्रदेश मध्यप्रदेश उत्तराखंड झारखंड छत्तीसगढ़ राजस्थान पंजाब हरियाणा हिमाचल प्रदेश दिल्ली पश्चिम बंगाल

LATEST NEWS

BIHAR NEWS -नए साल में गंगा-गंडक की लहरों का नहीं ले सकेंगे आनंद, जिला प्रशासन ने नावों के परिचाचल पर लगाई रोक

BIHAR NEWS - नए साल के मौके पर गंगा और गंडक की लहरों का आनंद उठाने की प्लानिंग करनेवाले लोगों को प्रशासन ने बड़ा झटका दिया है। प्रशासन ने नदी किनारे जुटनेवाली भीड़ को देखते हुए नावों के परिचालन पर रोक लगाने का फैसला लिया है।

BIHAR NEWS -नए साल में गंगा-गंडक की लहरों का नहीं ले सकेंगे आनंद, जिला प्रशासन ने नावों के परिचाचल पर लगाई रोक
नए साल के मौके पर गंगा गंडक में नहीं चलेगी नाव- फोटो : रिषभ कुमार

HAJIPUR/PATNA  नए साल के मौके वैशाली जिले के विभिन्न गंगा घाट और गंडक नदी में नाव का परिचालन पर जिला प्रशासन के द्वारा रोक लगा दिया गया है। यह फैसला किसी प्रकार के हादसों को रोकने को लेकर लिया गया है।

 विदित हो कि नए साल के मौके पर नाविकों द्वारा मनमाने तरीके से लोगों को नाव पर लोड कर गंगा और गंडक नदी में सैर कराते हैं। जिससे नाव डूबने और घटनाएं होने की संभावना रहती है। पूर्व में भी वैसे हादसे हो चुके है। जिसको देखते हुए जिला प्रशासन ने गंगा और गंडक नदी में परिचालन होने वाले सारे नाव पर रोक लगा दिया गया है। 

सदर अनुमंडल पदाधिकारी हाजीपुर अरुण बैठने प्रेस विज्ञप्ति जारी कर बताया है कि आगामी 01 जनवरी 2025 को नए साल के मौके पर गंगा या गंडक नदी में किसी प्रकार के छोटे बड़े नाव का परिचालन नहीं की जाएगी। उन्होंने बताया कि वैसे नाविक जो गंगा या गंडक नदी में नाव का परिचालन करते हैं उन पर सुसंगत कानूनन करवाई कि जाएगी। उन्होंने कहा कि रोक लगाने के बाद  धारा 163 लागू रहेगी।

इसके साथी पीपा पुल से सेल्फी लेने वालों पर भी कार्रवाई की जाएगी। एसडीओ ने बताया कि पीपा पुल और गंगा ब्रिज से आने जाने वाले लोग के अलावे अन्य लोग किसी प्रकार का जमावड़ा नहीं लगाएंगे।

ऐसा ही आदेश पटना जिला प्रशासन की तरफ से भी जारी किया गया है। पटना प्रशासन के अनुसार मंगलवार शाम चार बजे से बुधवार शाम छह बजे तक नाव के परिचालन पर रोक लगा दी गई है। इस दौरान सभी गंगा घाटों पर पुलिस बल की तैनाती रहेगी। वहीं आदेश को दरकिनार करने पर कार्रवाई की बात कही गई है।

REPORT - RISHAV KUMAR, ANIL KUMAR



Editor's Picks