PATNA - पटना वेटनरी कॉलेज की जमीन पर एयरपोर्ट के पैरेलल टैक्सी ट्रैक का निर्माण किया जाएगा। आज नीतीश कुमार की कैबिनेट मीटिंग में जमीन हस्तान्तरण को मंजूरी दी गई।
1.83 एकड़ जमीन दी जाएगी एयरपोर्ट
बैठक में वेटनरी कॉलेज की 1.83 एकड़ जमीन को पटना विमानपत्तन प्राधिकरण को निःशुल्क दिए जाने पर सहमति बनी।
वहीं एक अन्य दूसरे फैसले में पीटीटी (PARALLEL TAXI TRACK) के लिए खाता सं. 176 एंव 105, खेसरा सं. 430/पी एवं 421/पी में अवस्थित प्रस्तावित रकबा क्रमशः 0.20 एकड़ एवं 0.01 एकड़ बीएमपी 5 की जमीन भी एयरपोर्ट को देने को मंजूरी दी गई।