बिहार पुलिस में निकली ड्राइवर की बहाली, 4361 पदों पर होगी नियुक्ति, इस दिन से करें आवेदन

बिहार पुलिस में चालक पद पर 4361 ड्राइवर की बहाली होगी. इसमें 1439 पद महिलाओं के लिए आरक्षित होगा. केन्द्रीय चयन पर्षद (सिपाही भर्ती) जितेंद्र कुमार ने इसे लेकर पूरी जानकारी दी है.

Bihar Police Driver Recruitment
Bihar Police Driver Recruitment- फोटो : news4nation

Bihar Police Driver: बिहार पुलिस में ड्राइवर की बहाली निकली है. अपर पुलिस महानिदेशक सह अध्यक्ष, केन्द्रीय चयन पर्षद (सिपाही भर्ती) जितेंद्र कुमार ने गुरुवार को बताया कि बिहार पुलिस एवं बिहार विशेष सशस्त्र पुलिस में 'चालक सिपाही' के रिक्त 4,361 (चार हजार तीन सौ इकसठ) पदों नियुक्ति होगी. इनका वेतनमान लेवल -3 के तहत 21,700 से 69,100 के अनुरूप होगा. 

महिलाओं के लिए 1439 पद

'चालक सिपाही' के रिक्त 4,361 पदों में गैर आरक्षित यानी यूआर श्रेणी में कुल 1772 पद हैं जिसमें  महिलाओं के लिए 620 पद होंगे. वहीं आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग (EWS) के लिए 436 पद में 153 पर महिलाओं की बहाली होगी. अनुसूचित जाति (SC) में 632 पदों में 221 महिला के तथा अनुसूचित जनजाति (ST) में 24 पद में 8 महिलाओं की बहाली होगी. अत्यंत पिछड़ा वर्ग (EBC) में  कुल 757 पद में 265 पद महिलाओं के लिए है. पिछड़ा वर्ग (BC) (09 ट्रांसजेन्डर सहित) में  492 पद में महिला के 172 पद हैं. वहीं पिछड़े वर्गों की महिलाएं (BCW)में 248 पद हैं. इस तरह कुल 1439 पद महिलाओं के लिए आरक्षित होगा.

इस वेबसाइट पर देखें विवरण

इच्छुक व्यक्ति विशेष जानकारी पर्षद के अधिकृत वेबसाइट https://csbc.bihar.gov.in पर विजिट कर देख सकते है. जितेंद्र कुमार ने कहा कि ऑनलाइन आवेदन भरने से पूर्व विज्ञापन में प्रकाशित सभी आवश्यक निर्देशों का भली-भाँति अध्ययन कर लें, ताकि अभ्यर्थियों को आवेदन भरने में कोई कठिनाई न हो. ऑनलाइन आवेदन पत्र में गलत या अपूर्ण सूचनाएँ अंकित करने पर आवेदन-पत्र अस्वीकृत हो सकता है। 


इस तिथि तक करें आवेदन

ऑनलाईन आवेदन पत्र भरने से संबंधित तिथियों में ऑनलाइन आवेदन भरने की प्रारम्भ तिथि 21.07.2025 है. वहीं ऑनलाइन आवेदन भरने की अंतिम तिथि 20.08.2025 है. 

अनिल की रिपोर्ट