बिहार उत्तरप्रदेश मध्यप्रदेश उत्तराखंड झारखंड छत्तीसगढ़ राजस्थान पंजाब हरियाणा हिमाचल प्रदेश दिल्ली पश्चिम बंगाल

LATEST NEWS

Bihar News: पटना में दिलदहला देने वाली घटना, बीच सड़क धू-धूकर जलीं दो महिलाएं, ट्रांसफार्मर के नीचे सेंक रही थी धूप तभी हुआ ब्लास्ट

Bihar News: अभी अभी राजधानी पटना से दिलदहला देने वाली खबर सामने आ रही है। जहां ट्रांससफार्मर के नीचे बैठक कर कुछ महिलाएं धूप सेंक रही थी तभी ट्रांसफर्मर में भीषण ब्लास्ट हुआ नीचे बैठी महिलाएं धू-धूकर बीच सड़क पर जलने लगी।

patna news
two women burnt - फोटो : Reporter

Bihar News: राजधानी पटना से बड़ी खबर सामने आ रही है। जहां अचानक बिजली के ट्रांसफार्मर में ब्लास्ट होने से तीन महिलाएं गंभीर रुप से झुलस गई। तानों की हालत गंभीर बताई जा रही है। एक महिला की हालत काफी गंभीर है। आनन फानन में तीनों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। घटना के कारण मौके पर अफरा-तफरी का माहौल कायम हो गया।  इस घटना का दिल दहला देने वाला वीडियो भी सामने आया है। 

दरअसल, मामला पटना के परसा बाजार स्थित बागपुर गांव का है। जहां सोमवार को अचानक बिजली का ट्रांसफार्मर ब्लास्ट हो गया। इसकी चपेट में आने से तीन महिलाएं यशोदा देवी, सरिता देवी और अमिता कुमारी झुलस गई। घटना की सूचना मिलते ही परसा बाजार थाने की पुलिस मौके पर पहुंची और आनन-फानन में सभी घायलों को इलाज के लिए प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया। जहां डॉक्टरों ने उन्हें बेहतर इलाज के लिए PMCH में रेफर कर दिया है। 

घटना की पुष्टि करते हुए परसा बाजार थाना प्रभारी मेनका रानी ने बताया कि घायलों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है। उन्होंने बताया कि ट्रांसफार्मर के ब्लास्ट होने से तीनों महिलाएं घायल हुई हैं। स्थानीय लोगों ने बताया कि परसा बाजार थाना क्षेत्र के बागपुर गांव में सोमवार को तीनों महिलाएं ट्रांसफार्मर के नीचे धूप में बैठी हुई थी।

इसी दौरान अचानक बिजली का ट्रांसफार्मर ब्लास्ट कर गया। तीनों महिलाएं इसकी चपेट में आने से बुरी तरह झुलस गई। परसा बाजार थाना प्रभारी मेनका रानी ने बताया कि तीनों एक ही गांव की निवासी हैं। पुलिस मामले की जांच कर रही है। बताया जा रहा है तीनों महिलाएं आपस में  मां बेटी और नतनी हैं। 


पटना से अनिल की रिपोर्ट

Editor's Picks