PATNA: पटना में बीते दिन मेट्रो निर्माण के दौरान 2 मजदूरों की मौत हो गई थी। जबकि तीसरे मजदूर की मौत इलाज के दौरान हो गई। वहीं इस मामले में अब डीएमआरसी की टीम एक्शन में है। इस मामले की जांच के लिए डीएमआरसी की टीम पटना पहुंची है। डीएमआरसी की टीम फिलहाल पटना कॉलेज के पास जांच कर रही है। जांच टीम में शामिल अधिकारी घटना स्थल पर बारीकी से जांच कर रहे हैं।
बता दें कि इस मामले में अब तक किसी बड़े अधिकारियों पर कोई कार्रवाई नहीं हुई। वहीं सूत्रों की मानें तो इस बार पीआर एजेंसी के खिलाफ गाज गिरना तय माना जा रहा है। वहीं बड़े अधिकारियों को बचाने की तैयारी में है। मालूम हो कि इस हादसे में तीन लोगों की अब तक मौत हो चुकी है। वहीं 7 मजदूर घायल थे।
मालूम हो कि, पटना विवि के पास मेट्रो टनल में लोकोमोटिव मशीन के ब्रेक फेल होने के कारण सात मजदूर दब गए थे। जिसमें तीन लोगों की मौत हो गई है। इस हादसे में घायल तीसरे मजदूर श्याम राम का इलाज निजी अस्पताल में चल रहा था, लेकिन 7 नवंबर को उसकी भी मौत हो गई।
वहीं घटना के वक़्त इंजीनियर से लेकर अधिकारी सभी मौके पर मौजूद नहीं थे। यह हादसा 28 अक्टूबर की रात को हुआ था। जिसमें लोको ऑपरेटर विजय बेहरा और हेल्पर मनोज बेहरा की मौके पर ही मोत हो गयी थी। वहीं श्याम की हालत खराब थी इसकी बीते दिन मौत हो गई। वहीं इससे पहले भी बाईपास में ऑटो सवार 7 लोगों की हुई थी। मौत उस समय भी किसी बड़े अधिकारी के खिलाफ कार्रवाई नहीं हुई थी।
पटना से अनिल की रिपोर्ट