बिहार उत्तरप्रदेश मध्यप्रदेश उत्तराखंड झारखंड छत्तीसगढ़ राजस्थान पंजाब हरियाणा हिमाचल प्रदेश दिल्ली पश्चिम बंगाल

LATEST NEWS

गया के शांति निकेतन एकेडमी में दवा कंपनी USV ने सीपीआर का किया आयोजन, सांस और दिल की धड़कन बंद होने पर बचाव की दी गयी जानकारी

गया में सीपीआर का आयोजन

GAYA : आज गया के कटारी हिल रोड स्थित शांति निकेतन एकेडमी में USV दवा कंपनी के द्वारा CPR का आयोजन  किया गया। कार्डियोपल्मोनरी रिससिटेशन (CPR) एक प्राथमिक चिकित्सा तकनीक है, जिसका इस्तेमाल तब किया जाता है जब किसी व्यक्ति की सांस या दिल की धड़कन रुक जाए। 

सीपीआर का मकसद, रक्त का संचार आसानी से कराना और सांस को बहाल करना होता है। सीपीआर से किसी की जान बचाई जा सकती है। यह एक ऐसा कौशल है जिसे हर कोई सीख सकता है। इसे विद्यालाय के चेयरमैन हरिप्रपन्न, प्राचार्य अनम शहरीन के उपस्थिति में शहर के प्रख्यात चिकित्सक डॉक्टर नीरज कुमार के द्वारा अभ्यास कराया गया।  

इस कार्यक्रम के आयोजन में यूएसवी कंपनी की तरफ से शैलेन्द्र सिन्हा और मनीष की भी उपस्थिति रही। विद्यालय के छात्र-छात्राओं को जीवनरक्षक एवं जीवनदायिनी शिक्षा प्रदान करने एवं आयोजन करवाने के लिए चेयरमैन हरिप्रपन्न ने डॉक्टर नीरज कुमार का आभार जताया।

Editor's Picks