70th BPSC EXAM: नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव शनिवार 21 दिसंबर को गर्दनीबाग BPSC अभ्यर्थियों के धरना स्थल पर पहुंचे और उनसे मुलाकात कर उनकी मांगों को सुना। बीएससी अभ्यर्थियों से मुलाकात के बाद तेजस्वी यादव ने कहा कि हमने लगातार BPSC अभ्यर्थियों का समर्थन किया है हम पहले से बैक डोर से समर्थन कर रहे थे। दरअसल नेता प्रतिपक्ष का पहले से प्रस्तावित कार्यक्रम भागलपुर में था। उन्होंने कहा कि आज मुझे भागलपुर जाना था लेकिन मैं कटिहार से BPSC अभ्यर्थियों को समर्थन देने ट्रेन से यहां आया हूं समर्थन करके फिर से हम अपने यात्रा में वापस लौटेंगे।
नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने कहा कि हम लोग पूरी तरह से आप लोग के साथ हैं आप लोग मजबूती के साथ रहिए आप लोग एक कदम चलेंगे तो तेजस्वी आपके साथ चार कदम चलने का काम करेगा। तेजस्वी यादव ने धरना दे रहे अभ्यर्थियों के साथ नारा लगाते हुए कहा कि BPSC परीक्षा को रद्द करना होगा, छात्रों का मांग देना होगा देना होगा, आप सब बुलंद रहिए हम सारी चीजों को मॉनिटर कर रहे हैं जहां भी प्लेटफार्म होगा हम आप लोग के मांग को रखेंगे। हम सरकार से लगातार मांग कर रहे हैं कि यह परीक्षा रद्द हो। लोगों को न्याय मिले ईमानदार छात्र-छात्र हैं जो पढ़ लिखकर आए हैं काबिल हैं उनके साथ इंसाफ होना चाहिए, हम यहां राजनीति करने नहीं आए हैं।
लंबे समय से गर्दनीबाग धरना स्थल पर बैठे थे अभ्यर्थी
बता दें कि BPSC के अभ्यर्थी BPSC 70वीं प्रारंभिक परीक्षा रद्द करने की मांग को लेकर लंबे समय से गर्दनीबाग धरना स्थल पर बैठे थे, जिसका समर्थन करने नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव पहुंचे। संबोधन के दौरान तेजस्वी यादव ने कहा की नॉर्मलाइजेशन के दौरान भी यह लोग इस बात को कह रहे थे की कुछ नहीं होगा, लेकिन जब 10 दिन तक अभ्यर्थी धरना प्रदर्शन किया उसके बाद कोई नॉर्मलाइजेशन की बात ही नहीं की है। इतना ही नहीं बिहार के उपमुख्यमंत्री विजय सिंह ने तेजस्वी यादव के ही ऊपर आरोप लगाया कि तेजस्वी यादव भी पेपर लीक करवा रहे हैं जिस पर तेजस्वी ने खूब सुनाया। उन्होंने कहा यह लोग हम ही के ऊपर आरोप लगा रहे हैं, जबकि अगर हम नहीं होते तो आज बहाली भी नहीं निकलती कम से कम बहाली निकाल रही है।
(पटना से रंजन सिंह की रिपोर्ट)