BPSC Protest: पटना में BPSC छात्रों के प्रदर्शन को लेकर विवाद अब तक शांत नहीं हुआ है। इस प्रदर्शन के बीच बिहार की राजनीति भी गर्म हो गई है। जन सुराज पार्टी के संस्थापक प्रशांत किशोर ने सोमवार को एक बार फिर मीडिया के सामने अपनी बात रखी। पटना पुलिस द्वारा प्रशांत किशोर पर एफआईआर दर्ज किए जाने के बाद उन्होंने नाराजगी जाहिर की और पुलिस के खिलाफ कानूनी कार्रवाई करने की बात कही।
2-4 पुलिसकर्मी बन रहे हैं हीरो
प्रशांंत किशोर ने कहा कि प्रदर्शन कर रहे छात्र उपद्रव नहीं कर रहे थे और किसी भी सार्वजनिक संपत्ति को नुकसान नहीं पहुंचाया गया था। उन्होंने आरोप लगाया कि पुलिस ने अनावश्यक रूप से बल का इस्तेमाल किया। पीके ने कहा, "पटना के कुछ पुलिस अधिकारी हीरो बनने की कोशिश कर रहे हैं। हम अब उनके खिलाफ एफआईआर करेंगे, कोर्ट में ले जाएंगे और मानवाधिकार आयोग में शिकायत करेंगे। छात्रों पर मारपीट का जो भी आरोप है, उसका जवाब देना होगा। अगर छात्र कानून तोड़ते हैं, तो उन्हें रोका जा सकता है, लेकिन पुलिस द्वारा मारपीट करना भी कानून का उल्लंघन है। कौन से कानून में लिखा है कि पुलिस इस तरह छात्रों को पीट सकती है?"
सरकार को दिया आखिरी मौका
उन्होंने यह भी कहा कि उनका और छात्रों का मकसद सिर्फ समस्या का समाधान निकालना है। "हम यहां कोई हंगामा करने नहीं आए हैं। इसी वजह से छात्र शांतिपूर्ण तरीके से बैठे हैं। प्रेस वार्ता के बाद ये छात्र सरकार से मिलेंगे और परीक्षा दोबारा कराने समेत अपनी पांच प्रमुख मांगें रखेंगे," प्रशांत किशोर ने कहा। उन्होंने कहा कि अब हम फिर सरकार को एक आख़िरी मौक़ा दे रहे हैं। हमारी 5 माँग है अगर ये पूरी नहीं होती है तो हमलोग 2 जनवरी से अनिश्चितकालीन अनशन पर बैठेंगे।
5 मांगे
1-री एग्जाम हो
2- जहाँ भी एग्जाम के दौरान कदाचार हुआ है उसकी निष्पक्ष जाँच हो
3- जिस बच्चे की जान गई है उसके परिवार जनों को आर्थिक मदद करें
4- जो भी अधिकारी 2 बार बच्चों पर लाठीचार्ज करने का आदेश दिए है उनपर कार्रवाई हो
5- आख़िरी माँग ये है की जिन छात्रों पर केस दर्ज किया गया है उनको हटाया जाए
तेजस्वी यादव पर बोला हमला
PK ने कहा कि हम जबतक वहाँ रहे तब तक किसी प्रशासन में हिम्मत नहीं थी की वो लाठीचार्ज करें। पीके ने कहा कि जो लोग सत्ता में है वो जान ले नीतीश कुमार का कैरियर ख़त्म हो गया है। जो नेताओं को राजनीति करनी है वो जान ले की वोट लेने जाएँगे तो बच्चे आपसे हिसाब लेंगे। जो अधिकारी है वो समझ लें सत्ता परिवर्तन होगा तो समझ आ जाएगा। वहीं तेजस्वी यादव को लेकर कहा कि आपकी और हमारी राजनीति चलती रहेगी। बच्चों के आंदोलन में ये सब ना करें। अगर PK भाग गए थे तो आप क्यों नहीं आए। आप ख़ुद (तेजस्वी यादव) आ जाते। हम बाहर से बैठ के ट्वीट नहीं करते है।
सीटी एसपी पर करेंगे कार्रवाई
पीके ने पप्पू यादव को फ्रीलांसर नेता कहा है। पहले से ही BPSC के पोस्ट बेच दिए गए इस लिए सरकार री एग्जाम नहीं कराना चाहती है। सीटी sp के खिलाफ मुकदमा करेंगे और ह्यूमन राइट में भी जाएंगे। जैसे ही कोर्ट संज्ञान लेगी उन पर मुकदमा किया जाएगा । सिटी एसपी ने हीरोरिजम में छात्रों पर लाठी चार्ज किया है।