70TH BPSC: बिहार में बीपीएससी अभ्यर्थियों का धरना प्रदर्शन 13वें दिन भी जारी है। आज अभ्यर्थियों ने बिहार बंद का ऐलान किया है। वहीं दूसरी ओर पूर्णिया सांसद पप्पू यादव सुबह सुबह राज्यपाल से मिलने राजभवन पहुंचे। पप्पू यादव ने राज्यपाल राजेंद्र विश्वनाथ आर्लेकर से मुलाकात कर अभ्यर्थी की मांग को उनके सामने रखा। राज्यपाल से मिलने के बाद पप्पू यादव ने मीडियाकर्मियों से बातचीत की। इस दौरान उन्होंने कहा कि छात्रों की मांग को लेकर बात हो गई है। जल्द ही निदान होगा।
राज्यपाल से मिले पप्पू
पप्पू यादव ने कहा कि, उन्होंने बीपीएससी अभ्यर्थी की मांगों राज्यपाल के सामने रखा है। राज्यपाल ने उनके सामने ही आयोग के चेयरमैन से बात की। बीपीएससी अध्यक्ष और राज्यपाल की प्वाइंट टू प्वाइंट बातचीत हुई है। लंबी बात हुई दोनों में। राज्यपाल ने कहा कि वो डीएम एसपी को बुला रहे हैं। बच्चों पर जो केस कैसे हुआ? लाठीचार्ज कैसे हुआ? बच्चों पर लाठी क्यों चली? पूरे मुद्दे पर उन्होंने डिटेल बातचीत की।
राज्यपाल ने बीपीएससी चेयरमैन को बुलाया
पप्पू यादव ने कहा कि राज्यपाल ने कहा है कि वो सीएम नीतीश से इस मुद्दे पर बात करेंगे। हर कीमत पर बच्चों के साथ जो ज्यादती हुई है उस मामले में जांच के लिए राज्यपाल ने कह दिया है। पप्पू यादव BPSC चेयरमैन को भी बुलाया है। उन्होंने कहा कि BPSC के चेयरमैन का कहना है कि कोई डेलीगेट उनसे मिलने आ रहा है। BPSC के मामले पर बातचीत करेंगे।
दो मुद्दों पर राज्यपाल से मिले पप्पू
उन्होंने कहा कि, वो राज्यपाल से दो बड़े मुद्दे पर मिले हैं। उन्होंने कहा कि पूर्णिया हाई कोर्ट बेंच के बारे में गवर्नर साहब ने स्वीकृति दी है और हाई कोर्ट बेंच को लिखा है कि बिहार में एक और हाई कोर्ट बेंच स्थापित होना चाहिए। उन्होंने कहा कि ये दो बड़े मुद्दे BPSCऔर पूर्णिया हाई कोर्ट के मुद्दे थे जिसके लिए मैंने गवर्नर से मुलाकात किया।
पटना से अभिजीत की रिपोर्ट