70TH BPSC: बिहार लोक सेवा आयोग (BPSC) के अभ्यर्थियों के द्वारा पिछले 13 दिनों से धरना प्रदर्शन किया जा रहा है। बीते दिन अभ्यर्थियों ने पटना के गांधी मैदान में छात्र संसद किया। जनसुराज के सुत्रधार प्रशांत किशोर के आवाहन सभी अभ्यर्थी गर्दनीबाग से पटना के गांधी मैदान पहुंचे। प्रशांत किशोर की मौजूदगी में छात्रों का धरना प्रदर्शन चला। गांधी मैदान से छात्रों ने मार्च करना शुरु किया। पीके ने पहले मार्च का नेतृत्व किया लेकिन बाद में वो चले गए। जिसके बाद छात्रों ने जमकर नारेबाजी की। छात्रों को हटाने के लिए पुलिस ने पहले उनपर वाटर कैनन का इस्तेमाल किया फिर लाठीचार्ज की। इस घटना में कई छात्र घायल हो गए। इस घटना के बाद अभ्यर्थी पीके पर भड़कते नजर आए। अभ्यर्थियों के साथ प्रदर्शन कर रहे रहमांशु सर ने भी प्रशांत किशोर पर जमकर हमला बोला।
उ त छक्का है
रहमांशु सर ने प्रशांत किशोर को छक्का तक कह दिया। दरअसल रात में जब अभ्यर्थी मार्च कर रहे थे इस दौरान जिला प्रशासन ने अभ्यर्थियों पर वाटर कैनन का इस्तेमाल किया और जमकर लाठियां बरसाई। इस दौरान मौके पर रहमांशु सर बेहोश हो गए। वहीं अभ्यर्थियों ने उनको संभाला जिसके बाद रहमांशु सर ने पीके और बिहार सरकार पर जमकर हमला बोला। उन्होंने पीके को छक्का तक कह दिया। रहमांशु सर से जब पूछा गया कि प्रशांत किशोर ने कहा था कि छात्रों पर लाठी चली तो सबसे पहले वो ही लाठी खाएंगे। लेकिन वो लाठीचार्ज के पहले ही निकल गए।
आएगा तो भगा देंगे
जिसपर रहमांशु सर ने कहा कि उ तो छक्का है...हमलोगों को मर्द आदमी चाहिए। रहमांशु सर ने एक अधिकारी पर हमला बोलते हुए कहा कि चोर बेईमान आदमी को बैठाया है। इतनी बड़ी बहाली निकाली है ताकि बेच के चुनाव करा सके। लेकिन अब चुनाव में ये सभी चोर बेईमान सब हारेगा। चुनाव में अब अभ्यर्थी खड़ा होंगे। बीजेपी, राजद, जदयू, पीके किसी को भी सीट नहीं मिलेगा। उन्होंने कहा कि पूरी दुनिया देख रही है कि सरकार हमारे साथ क्या कर रही है।
उ तो छक्का है, हमलोग को मर्द आदमी चाहिए, प्रशांत किशोर को लेकर क्या बोल गए रहमांशु सर, वीडियो हुआ वायरल…@BPSC_Network @BiharTeacherCan @btetctet @teachersofbihar #BPSC #BPSC70th #BPSCProtest pic.twitter.com/4lN3KGgnxD
— News4Nation (@news4nations) December 30, 2024
जबरदस्ती सत्याग्रह में घुस रहे नेता
वहीं पीके को छक्का कहते हुए उन्होंने कहा कि वो छक्का आदमी है उ त जाएगा ही। वहीं जब पूछा गया कि पीके फिर कल आएंगे बोल के गए हैं तो रहमांशु सर गुस्से में बोलने लगे कि आएगा तो भगा देंगे। इन सब को हमलोग इसी लिए नहीं आने देते हैं। ये लोग जबरदस्ती घुस रहे हैं। हमलोग तो कितना बार भगा दिए हैं फिर भी ये लोग आ जा रहे हैं। रहमांशु सर ने कहा कि हमलोग कोर्ट में जाएंगे और यहां जीतने लोग मार रहे हैं उनसब को हमलोग कोर्ट में मारेंगे। रहमांशु सर ने कहा कि पूरा देश देख रहा है कि बिहार में क्या हो रहा है।