बिहार उत्तरप्रदेश मध्यप्रदेश उत्तराखंड झारखंड छत्तीसगढ़ राजस्थान पंजाब हरियाणा हिमाचल प्रदेश दिल्ली पश्चिम बंगाल

LATEST NEWS

Railway News : अमृत भारत योजना में चयनित एकमा रेलवे स्टेशन पर कई घंटे गुल रही बिजली, यात्री हुए परेशान

Railway News : वाराणसी मंडल के छपरा सिवान रेलखंड पर स्थित एकमा स्टेशन पर घन्टों बिजली गुल रही। जबकि इस स्टेशन का चयन अमृत भारत योजना में किया गया है...पढ़िए आगे

एकमा स्टेशन पर गुल रही बिजली
एकमा स्टेशन पर छाया अँधेरा - फोटो : SHASHI SINGH

CHAPRA : वाराणसी मंडल के छपरा सिवान रेलखंड पर स्थित एकमा रेलवे स्टेशन परिसर सोमवार शाम को यात्री उस समय सकते में आ गए। जब रेल मंत्रालय की अमृत भारत योजना में चयनित एकमा रेलवे स्टेशन अचानक अंधेरे के आगोश में समा गया। जिससे रेलवे स्टेशन परिसर में स्थित प्लेटफार्म  संख्या एक एवं दो पर घना अंधेरा छा गया। जिससे यात्रियों को काफी असहुलियतो का सामना करना पड़ा। 

जानकारी के अनुसार छपरा सिवान रेलखंड के एकमा रेलवे स्टेशन पर सोमवार शाम साढ़े बजे के आसपास एकमा रेलवे स्टेशन की सभी लाइटे अचानक से बंद हो गई। रेलवे स्टेशन परिसर में अंधेरा छा गया। रेलवे स्टेशन परिसर में अचानक से अंधेरा छा जाने से यात्री सक्ते में आ गए।

लंबे समय तक एकमा रेलवे स्टेशन परिसर पर अंधेरा छाए रहने पर जब यात्रियों ने स्टेशन मास्टर से सवाल जवाब किए। तब पता चला कि किसी तकनीकी खराबी के कारण एकमा रेलवे स्टेशन परिसर की सभी लाइटे बंद हो गई है। स्टेशन परिसर में बंद हुई लाइटों को सुचारू रूप से चलाने के लिए छपरा से भी मिस्त्री बुलाया गया है। मिस्त्री आने के बाद एकमा रेलवे स्टेशन पर बंद लाइटे फिर से जलने लगेगी। खबर लिखे जाने के समय एक घंटे से अधिक समय बीत जाने के बाद भी एकमा रेलवे स्टेशन परिसर में घना अंधेरा छाया हुआ है।

छपरा से शशि की रिपोर्ट

Editor's Picks