बिहार उत्तरप्रदेश मध्यप्रदेश उत्तराखंड झारखंड छत्तीसगढ़ राजस्थान पंजाब हरियाणा हिमाचल प्रदेश दिल्ली पश्चिम बंगाल

LATEST NEWS

मेरा बाबू छैल छबीला मैं तो नाचूंगी... बार बालाओं के ठुमके पर सदस्य बनने की नेताओं ने की अपील, वैशाली में ऐसे चला राजद का सदस्यता अभियान

Bihar news - राजद द्वारा प्रदेश में सदस्यता अभियान चलाया जा रहा है। वहीं इस अभियान में अधिक लोगों को जोड़ने के लिए पार्टी की नितियों से ज्यादा होनेवाले कार्यक्रम से आकर्षित किया जा रहा है। पार्टी लोगों के लिए बार बालाओं का डांस करवा रही है।

मेरा बाबू छैल छबीला मैं तो नाचूंगी... बार बालाओं के ठुमके पर सदस्य बनने की नेताओं ने की अपील, वैशाली में ऐसे चला राजद का सदस्यता अभियान
rjd के सदस्यता अभियान में बुलाई गए डांसर- फोटो : रिषभ कुमार

HAJIPUR - वैशाली में राजद के समर्थकों की ओर से सदस्यता अभियान चलाया जा रहा है। इस बीच एक निजी होटल में अभियान के दौरान बार-बालाओं के डांस करने का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। वीडियो वायरल होने के बाद पार्टी के कार्यकर्ताओं की खूब किरकिरी हो रही है।

हाजीपुर के पासवान चौक स्थित निजी होटल में राजद के पूर्व प्रत्याशी देव कुमार चौरसिया की ओर से सदस्यता अभियान का कार्यक्रम रखा गया था। इसमें पहले सभी नेताओं ने अपनी बातों को रखा और फिर गीत संगीत के साथ रंगारंग कार्यक्रम शुरू हुआ। बार-बालओं ने इस दौरान खूब ठुमका लगाया। मंच पर एक गायिका गाना भी गाती दिखी।

ऐ बाबू छैल छबीला गाने पर राजद नेता ताली बजाते दिखे। हुई और स्टेज के नीचे बैठे राजद कार्यकर्ता ताली बजाते रहे। होटल में सदस्यता अभियान में लोगों के लिए समुचित व्यवस्था भी किया गया था। राजद के सदस्यता दिलाने के लिए अलग-अलग काउंटर भी बनाए गए थे

ये कार्यक्रम राजद के पूर्व प्रत्याशी हाजीपुर देव कुमार चौरसिया के निजी होटल में किया गया था

REPORT - RISHAV KUMAR

Editor's Picks