BANKA: बिहार में सड़क हादसे के मामले लगातार बढ़ते जा रहे हैं। एक के बाद एक सड़क दुर्घटना में लोग अपनी जान गंवा दे रहे हैं। ताजा मामला बांका का है। जहां हाइवा के चपेट में आने से एक स्कूली छात्रा की मौत हो गई। दरअसल, बांका जिला के बौंसी थाना अंतर्गत श्याम बाजार नेशनल हाईवे पर साइकिल से स्कूल जा रही मिर्जापुर निवासी पंकज यादव की 12 वर्षीय पुत्री साक्षी कुमारी की सड़क दुर्घटना में मौत हो गई।
बता दें कि साक्षी हरिमोहरा मिशन निर्मला बालिका मध्य विद्यालय की पांचवी कक्षा की छात्रा थी। छात्रा की मौत के बाद परिजनों ने घंटों सड़क जाम कर बवाल काटा। मृतका की मां पुतुल देवी एवं अन्य स्वजन का रो-रोकर बुरा हाल हो गया है। घटना की सुचना मिलते ही बौंसी पुलिस घटनास्थल पर पहुंचकर जाम हटाने का प्रयास कर रही है।
लेकिन आक्रोशित लोगों ने दुर्घटना में शामिल फरार वाहन को पकड़ कर लाने के बाद जाम हटाने की बात कह रहे थे। बताया जा रहा है दुर्घटना में शामिल हाइवा गाड़ी को चालक ने भलजोर बोर्डर चेक नाका के पास छोड़कर भाग गया। घटना के बाद परिजनों मे कोहराम मच गया l पुलिस ने लाश को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए बांका भेजा। पुलिस चालक की तलाश में जुटी है।
बांका से चंद्रशेखर कुमार की रिपोर्ट