बिहार उत्तरप्रदेश मध्यप्रदेश उत्तराखंड झारखंड छत्तीसगढ़ राजस्थान पंजाब हरियाणा हिमाचल प्रदेश दिल्ली पश्चिम बंगाल

LATEST NEWS

Singer Devi Threat: जहां गांधी जी गए हैं वहीं पहुंचा देंगे, बापू का भजन गाने वाली बिहार की गायिका 'देवी' को मिली जान से मारने की धमकी...

Singer Devi Threat: बिहार की लोकप्रिय गायिका देवी को जान से मारने की धमकी मिली है। आरोपी ने सोशल मीडिया के माध्यम से धमकी देते हुए कहा है कि जहां गांधी जी गए हैं वहीं पहुंचा देंगे....

singer Devi
singer Devi- फोटो : social media

Singer Devi Threat: बिहार की मशहूर लोक गायिका देवी को हाल ही में मिली धमकियों ने राज्य में सनसनी फैला दी है। सोशल मीडिया पर उन्हें जान से मारने की धमकियां दी गई हैं। यह घटना तब हुई जब देवी ने हाल ही में पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी की शतदी जयंती पर पटना के बापू सभागार में 'रघुपति राघव राजा राम…ईश्वर अल्लाह तेरो नाम' भजन गाया था। इस भजन को गाने के कारण उन्हें कुछ संगठनों से विरोध का सामना करना पड़ा था। विरोध के माहौल को देखते हुए गायिका ने माफी मांग ली थी।

धमकियों का कंटेंट

धमकी देने वालों ने देवी को धमकी देते हुए कहा, "जहां गांधी जी गए हैं, वहीं पहुंचा देंगे।" इस तरह की धमकी ने गायिका को बेहद डरा दिया है। एक न्यूज चैनल से बातचीत में देवी ने बताया कि उन्हें नहीं पता कि यह धमकियां किसने दी हैं, लेकिन सोशल मीडिया पर उन्हें कई तरह के अपमानजनक संदेश मिल रहे हैं।

माफी मांगने पर गायिका का बयान

देवी ने स्पष्ट किया कि उन्होंने भजन गाने के लिए नहीं, बल्कि कार्यक्रम में उत्पन्न हुए तनावपूर्ण माहौल को शांत करने के लिए माफी मांगी थी। उन्होंने कहा कि उन्हें लगा कि अगर वे माफी नहीं मांगतीं तो स्थिति और बिगड़ सकती है। गायिका देवी ने इस घटना पर गहरी चिंता व्यक्त की है। उन्होंने कहा कि भारत में महात्मा गांधी ने अहिंसा का मार्ग दिखाया है, ऐसे में किसी भी धर्म के नाम पर हिंसा का खतरा बहुत चिंताजनक है। उन्होंने मांग की है कि इस मामले में प्रशासन कड़ी कार्रवाई करे।

समाज में बहस छिड़ी

यह घटना समाज में धर्म, कला और अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता जैसे मुद्दों पर बहस को जन्म दे रही है। कई लोगों ने गायिका देवी के साथ हुई इस घटना की निंदा की है, जबकि कुछ लोगों ने विरोधियों का समर्थन किया है। किसी को धमकी देना एक दंडनीय अपराध है। इस मामले में पुलिस को उचित कार्रवाई करनी चाहिए और दोषियों को सजा दिलानी चाहिए।

Editor's Picks