PATNA - केंद्रीय प्रतिनियुक्ति पर गए बिहार के कैडर के छह आईएएस को बिहार सरकार ने प्रोन्नति दी है। इन छह आएएस में केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह के निजी सचिव 2009 बैच के साकेत कुमार भी शामिल हैं। इसके अलावा 2009 बैच के आईएएस व केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह के निजी सचिव रमण कुमार और जनगणना कार्य सह नागरिक निबंधन के निदेशक एम रामचंद्रुडु को भी प्रोन्नति दी गई है।
वहीं केद्रीय मंत्री सर्बानंद सोनवाल के निजी सचिव 2012 बैच के आईएएस अमित कुमार और मसूरी स्थित लाल बहादुर शास्त्री राष्ट्रीय प्रशासन अकादमी के उप निदेशक आईएएस राजेश मीणा को प्रोन्नति दी है। प्रोन्नति पानेवाले छठवे आईएएस 2000 बैच के जितेंद्र श्रीवास्तव हैं। वह वर्तमान में भारत सरकार के पेयजल एवं स्वच्छता विभाग में संयुक्त सचिव हैं।
कौन हैं साकेत कुमार
2009 बैच के आईएएस अधिकारी साकेत कुमार केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह के जुलाई 2023 तक निजी सचिव नियुक्त किए गए हैं। साल 2018 में वह तत्कालीन रेल राज्यमंत्री और संचार राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) मनोज सिन्हा के निजी सचिव नियुक्त किए गए थे। मधुबनी में जन्मे साकेत ने यूपीएससी परीक्षा में 13वीं रैंक हासिल की थी।