Sonpur Mela 2024: विश्व का प्रसिद्ध हरिहर क्षेत्र सोनपुर मेले में 2 करोड़ का भैंसा पहुंचा है। यह भैंसा यूपी के बनारस से आया है जिसकी कीमत दो करोड़ पांच लाख रुपए हैं। भैंसा मुर्रा नस्ल का है। जिससे यह आकर्षण का केंद्र बना हुआ है। वहीं आज इस भैंसे को देखने मोकामा के पूर्व विधायक और बाहुबली नेता अनंत सिंह पहुंचे। अनंत सिंह ने इस भैंसे को देखा और उसके मालिक से भी बातचीत की। भैंसे के मालिक ने अनंत सिंह को भैंसे की खासियत को बताया।
भैंसा को देखने पहुंचे अनंत सिंह
अनंत सिंह भैंसे के पास पहुंचते ही बोले की 'खड़ा कर'...इस दौरान अनंत सिंह अपने मूछों पर ताव देते भी नजर आए। इस दौरान भैंस के मालिक से अनंत सिंह ने भैंस के खानपान, देखरेख से जुड़ी विभिन्न जानकारी ली। साथ ही मालिक को कहा कि वो इस भैंसे को खरीद लेते लेकिन वो भैंसा नहीं रखते हैं। वहीं अनंत सिंह भैंसा को देखने के बाद मेले का आनंद लेने लगे।
शराब के बिना कमजोर हो रहा भैंसा
वहीं जब News4Nation के संवाददाता ने भैंसा के मालिक से बातचीत की को भैंसा के मालिक ने बताया कि, वो भैंसा को बनारस से लेकर यहां आए हैं। उनका भैंसा अनोखा है और संतरा गेहूं, मसूर के दाने खाता है। यह भैंसा सोनपुर में आकर्षण का केंद्र बना हुआ है। भैंसे के मालिक ने बताया कि उनका भैंसा रोजना बीयर भी पीता है लेकिन बिहार में शराबबंदी कानून लागू है। जिसके कारण भैंसे को यहां शराब नहीं मिल पा रहा है और बीयर के अभाव में अब भैंसा डाउन हो रहा है। उसकी चमक फीकी पड़ रही है।
2 करोड़ 5 लाख का है भैंसा
बता दें कि मुर्रा नस्ल के इस भैंसे की कीमत दो करोड़ पांच लाख रुपए हैं। जानकारी अनुसार इससे जिस भैंसे का गर्भधारण करवाया जाता है, उसका बच्चा उच्च नस्ल का होता है। यही कारण है कि भैंसे की कीमत भी अधिक है। भैंस मालिक ने बताया कि इस भैंसे के साथ वो दो और भैंसा लेकर सोनपुर मेला पहुंचे हैं जो क्रमशः 24 और 20 लीटर दूध देती हैं। इन भैंसों की कीमत पांच लाख और तीन लाख रुपए है।
आकर्षण का केंद्र बना भैंसा
वहीं भैंसे के मालिक ने कहा कि सोनपुर मेला में भैंसे आकर्षण का केंद्र बना हुआ है लेकिन अब तक कोई इसे खरीदने नहीं पहुंचा है। बाहुबली नेता अनंत सिंह आज भैंसे को देखने पहुंचे थे लेकिन वो भैंसा नहीं रखते हैं इस कारण वो भैंसा नहीं खरीद सके। वहीं भैंसा के मालिक ने ये भी कहा कि अगर राजद सुप्रीमो लालू यादव इस भैंसे को देखने आते तो जरुर वो इसका कुछ करते। मालिक ने कहा कि वो चाहता है कि लालू यादव आए, लेकिन उनकी तबीयत भी खराब है इस कारण वो सोनपुर मेला में नहीं आ पाए हैं।
पटना से अभिजीत की रिपोर्ट