बिहार उत्तरप्रदेश मध्यप्रदेश उत्तराखंड झारखंड छत्तीसगढ़ राजस्थान पंजाब हरियाणा हिमाचल प्रदेश दिल्ली पश्चिम बंगाल

LATEST NEWS

CHHATH PUJA 2024 - देश-विदेश के पर्यटकों को पर्यटन विभाग दिखाएगा लोक आस्था के महापर्व छठ की छटा, जारी किया स्पेशल टूर पैकेज

CHHATH PUJA 2024 - छठ की महिमा को देश-विदेश के सभी श्रद्धालुओं तक पहुंचाने हेतु छठ को पर्यटन उत्सव का रूप दिया जा रहा है। पर्यटन विभाग द्वारा पहली बार विशेष टूर पैकेज जारी किया है, जिसमें पर्यटकों को बिहार की छठ दिखाई जाएगी

CHHATH PUJA 2024 - देश-विदेश के पर्यटकों को पर्यटन विभाग दिखाएगा लोक आस्था के महापर्व छठ की छटा, जारी किया स्पेशल टूर पैकेज
पर्यटन विभाग ने पेश किया छठ का पैकेज- फोटो : NEWS4NATION

PATNA - लोक आस्था के महापर्व छठ की छटा को अब देश-विदेश के पर्यटक करीब से देख-जान सकेंगे। नहाय खाय से लेकर पारण तक की परंपरा और संस्कृति से देश-विदेश के लोगों को रु-ब-रु होने का मौका पर्यटन विभाग के द्वारा दिया जा रहा है। 

पर्यटन मंत्री नीतीश मिश्रा ने बताया कि छठ की महिमा को देश-विदेश के सभी श्रद्धालुओं तक पहुंचाने हेतु छठ को पर्यटन उत्सव का रूप दिया जा रहा है। पर्यटन विभाग द्वारा पहली बार विशेष टूर पैकेज बनाकर देश-विदेश के पर्यटकों को आमंत्रित किया जा रहा है। बिहार राज्य पर्यटन विकास निगम इस पवित्र महापर्व को लेकर दो तरह के टूर पैकेज लेकर आया है। श्रद्धालु और पर्यटकगण इसका लाभ उठा सकते हैं। 

टूर पैकेज में मिलेगी यह सुविधाओं

इस टूर पैकेज में पटना में पर्यटकों का भव्य स्वागत के उपरांत वातानुकूलित वाहन से सभी यात्रा और दर्शनीय स्थलों का दर्शन कराया जाएगा। उनको लक्जरी/डिलक्स होटल में आवासन, दैनिक बुफे नाश्ता, दोपहर का भोजन और रात का खाना, शाम का नाश्ता और चाय-कॉफी की सुविधा, यात्रा के दौरान टूर गाइड सेवा, छठ पूजा के दौरान पूजा करने वाले परिवारों से मिलना, यात्रा कार्यक्रम के अनुसार सभी स्मारक टिकट, क्रूज/नाव की सवारी, टूर प्रबंधन के साथ 24 घंटे मोबाइल संपर्क आदि सुविधाएं दी जाएगी। 

पर्यटन विभाग की ऐसी है तैयारी

पहले दिन पटना आगमन पर उनका अभिनंदन कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा। "नहाय खाय" के शुभ दिन पर गाइड के साथ पूजा घर में ले जाया जाएगा जहां प्रसाद के रूप में सात्विक भोजन ग्रहण करने की परंपरा है। उस दिन रिवर क्रूज के माध्यम से शाम को गंगा घाट भ्रमण और पटना रिवर फ्रंट की यात्रा करायी जाएगी। 

दूसरे दिन जब खरना पूजा होगी, तब गाइड के द्वारा पवित्र गंगा नदी में स्नान के लिए ले जाया जाएगा। स्नान के उपरांत पटना शहर का भ्रमण कराया जाएगा। इसमें बिहार संग्रहालय, गोल घर, सभ्यता द्वार, गांधी प्रतिमा, बुद्ध स्मृति पार्क, खादी मॉल जैसे महत्वपूर्ण पर्यटक स्थल का भ्रमण कराया जाएगा। इसके बाद खरना आध्यात्मिक पूजा और प्रसाद के लिए छठ पूजा करने वाले घर में ले जाकर पूजा दिखाई जाएगी। 

तीसरे दिन पर्यटकों को पर्यटन विभाग के गाइड स्थानीय बाजार का भ्रमण कराएंगे जहां छठ पूजा में उपयोग में आने वाले सामान (फल, सब्जी, पूजा का सामान) की खरीददारी होती है। इसके उपरांत गुरु गोबिंद सिंह जी महाराज की जन्मस्थल पटना साहिब तख्त श्री हरिमंदिर साहिब गुरुद्वारा और प्रकाश पुंज का भ्रमण कराया जाएगा। शाम को क्रूज के माध्यम से संध्या अर्घ्य का दर्शन कराया जाएगा। 

पूजा के उपरांत पारण के दिन अहले सुबह क्रूज के माध्यम से पर्यटकों को गंगा घाट ले जाया जाएगा जहां लाखों श्रद्धालु लोग/भक्त सूर्य देव के उगने की प्रतीक्षा कर रहे होते हैं। वहां पूजन परंपरा देखने के बाद स्थानीय बाजार का भ्रमण और बिहार के व्यंजन खाजा और अनरसा का स्वाद चखाकर पर्यटकों को विदाई दी जाएगी। इसके अतिरिक्त 2 रात और 3 दिन का भी टूर पैकेज उपलब्ध है। विशेष जानकारी और पैकेज बुकिंग के लिए https://www.bstdc.bihar.gov.in/ पर विजिट कर सकते हैं या मोबाइल नंबर 8544418408 पर कॉल कर सकते हैं।



Editor's Picks