बिहार उत्तरप्रदेश मध्यप्रदेश उत्तराखंड झारखंड छत्तीसगढ़ राजस्थान पंजाब हरियाणा हिमाचल प्रदेश दिल्ली पश्चिम बंगाल

LATEST NEWS

High Security Registration Plate: बिहार में हाई सिक्योरिटी नंबर प्लेट बनाने के नाम पर वाहन मालिकों को फंसा रहे ठग, अप्लाई करने से पहले पढ़ ले पूरी खबर, केवल इस साइट से ही करें बुक

High Security Registration Plate: बिहार में हाई सिक्योरिटी नंबर प्लेट बनाने के नाम पर बड़ा फर्जीवाड़ा हो रहा है। कई शातिर गलत वेबसाइट बनाकर लोगों को ठग रहे हैं। आइए जानते हैं कि पूरा मामला क्या हैं...

High Security Registration Plate
High Security Registration Plate- फोटो : social media

High Security Registration Plate: वाहनों के लिए अनिवार्य सुरक्षा नंबर प्लेट HSRP, भारत सरकार द्वारा लागू की गई एक अनिवार्य नंबर प्लेट है, जिसका उद्देश्य वाहनों की सुरक्षा और पहचान को सुनिश्चित करना है। इसमें एक यूनिक सीरियल नंबर और गैर-हटाने योग्य लॉक होता है। यह चोरी, वाहन ट्रैकिंग, और अन्य सुरक्षा कारणों से अत्यंत महत्वपूर्ण है। नए और पुराने सभी वाहनों के लिए HSRP नंबर प्लेट का होना अनिवार्य किया गया है। सरकार के आदेश के अनुसार अब बिना हाई सिक्योरिटी प्लेट के गाड़ी खरीदना या बेचना महंगा पड़ेगा। एचएसआरपी के लिए वाहन मालिक ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। परिवहन विभाग के आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर आप एचएसआरपी के लिए अप्लाई कर सकते हैं। विभाग के ओर से आपका स्लॉट बुक किया जाएगा जिसके बाद आपको अपनी वाहन लेकर विभाग जानी होगी और वहां आपको सुरक्षा नंबर प्लेट HSRP मिल जाएगा। 

हाई सिक्योरिटी नंबर प्लेट के नाम पर फर्जीवाड़ा

मिली जानकारी के अनुसार ऑनलाइन माध्यम से बुकिंग करने में कई फर्जीवाड़ा भी सामने आ रहे हैं। जिसको लेकर विभाग के द्वारा लोगों से अपील की गई है कि वो परिवाहन विभाग के ऑफिशियल वेबसाइट से ही एचएसआरपी नंबर प्लेट बनवाने के लिए अप्लाई करें। बता दें कि परिवाहन विभाग का वेबसाइट www.bookmyhsrp.com पर जाकर ही नंबर प्लेट के लिए अप्लाई करें। इसके अलावा किसी अन्य वेबसाइट से अप्लाई करने से बचे। बताया जा रहा है कि मार्केट में my hsrp, your hsrpनाम से कई फर्जी वेबसाइट बनाए गए हैं। जो वाहन मालिकों से ठगी की घटना को अंजाम दे रहे हैं। ऐसे वेबसाइट दो पहिय वाहनों मालिकों से एचएसआरपी के लिए 999 रुपए शुल्क ले रहे हैं। जब्कि सरकार की ओर से दो चक्के वाहन के लिए 450 से 780 रुपए फीस हैं तो वहीं चार चक्के वाहनों के लिए 780 से 1200 रुपए फीस ली जा रही है। 

HSRP के लिए ऑनलाइन आवेदन कैसे करें?

पहले परिवहन विभाग के पोर्टल पर जाएं:  www.bookmyhsrp.com/ Book My HSRP वेबसाइट पर जाएं।

ऑप्शन का चयन करें:

होमपेज पर "High Security Registration Plate with Colour Sticker" विकल्प पर क्लिक करें। इसके नीचे दिए गए "Book" विकल्प को चुनें।

जानकारी दर्ज करें:

Booking Details पेज पर जाकर अपनी जानकारी भरें: राज्य का नाम, चेसिस नंबर, रजिस्ट्रेशन नंबर, इंजन नंबर और कैप्चा कोड

फॉर्म सबमिट करें:

सभी डिटेल्स भरने के बाद "Submit" बटन पर क्लिक करें। इसके बाद एक नया पेज खुलेगा, जहां आपको OTP के जरिए अपना वेरिफिकेशन करना होगा।

डिलीवरी विकल्प चुनें:

आपको दो विकल्प मिलेंगे: होम डिलीवरी डीलर अपॉइंटमेंट यदि आप होम डिलीवरी चुनते हैं, तो शुल्क का भुगतान करना होगा। अगर आपका क्षेत्र सेवा में नहीं आता, तो "Dealer Appointment" विकल्प चुनें। जिसके बाद डीलर का चयन करें: राज्य, जिला, और कोड का चयन करें। उपलब्ध डीलर्स की सूची में से किसी एक को चुनें और अपॉइंटमेंट की तारीख तय करें।

भुगतान और रसीद:

HSRP Fees का भुगतान करें। सफल भुगतान के बाद अपनी रसीद प्राप्त करें। निर्धारित तारीख पर अपनी रसीद के साथ डीलर के पास जाकर HSRP नंबर प्लेट लगवाएं। बता दें कि यदि आप आज अप्लाई करते हैं तो आपका स्लॉट 2 या 3 दिनों के बाद आएगा। ऐसे में आपको निर्धारित तिथि पर वाहन के साथ डीलर के पास जाकर एचएसआरपी नंबर प्लेट लगवाएंगे। ध्यान रहे कि नंबर प्लेट आपके हाथ में नहीं दिया जाएगा। बल्कि आपने जिस वाहन के लिए अप्लाई किया है, उसे लेकर जाना होगा। 

HSRP फीस

टू-व्हीलर: ₹450 - ₹780 फोर-व्हीलर: ₹780 - ₹1200 ध्यान दें: फीस डीलर के अनुसार बदल सकती है।

HSRP बुकिंग के लिए आवश्यक दस्तावेज़- वाहन का रजिस्ट्रेशन प्रमाणपत्र (RC):, वाहन का विवरण और रजिस्ट्रेशन नंबर, चेसिस नंबर, वाहन के चेसिस पर अंकित होता है, इंजन नंबर, इंजन की पहचान के लिए आवश्यक, वाहन मालिक की पहचान साथ ही आधार कार्ड, पैन कार्ड, पासपोर्ट, या अन्य वैध पहचान पत्र। गौरतलब हो कि, HSRP का उपयोग वाहन की सुरक्षा बढ़ाने और सरकार द्वारा निर्धारित मानकों का पालन सुनिश्चित करने के लिए किया जाता है। इसे समय पर प्राप्त करें और नियमों का पालन करें।

Editor's Picks