बिहार उत्तरप्रदेश मध्यप्रदेश उत्तराखंड झारखंड छत्तीसगढ़ राजस्थान पंजाब हरियाणा हिमाचल प्रदेश दिल्ली पश्चिम बंगाल

LATEST NEWS

Festival Special Train: दीपावली- छठ पर आसान होगा सफर, रेलवे ने की 4 जोड़ी स्पेशल ट्रेनों की घोषणा

भारतीय रेलवे दिवाली और छठ पूजा के लिए यात्रियों की बढ़ती संख्या को देखते हुए बिहार के विभिन्न स्टेशनों से विशेष ट्रेनें चला रहा है। पूरा शेड्यूल और रूट यहाँ देखें

indian railways
train- फोटो : internet

Festival Special Train: दीपावली और छठ के अवसर पर बिहार -उत्तर प्रदेश जाने के लोगों की भारी भीड़ उमड़ती है. रेलवे ने यात्रियों की इसी भीड़ को ध्यान में रखते हुए विशेष ट्रेनों का परिचालन शुरू किया है। रेल प्रशासन ने चार जोड़ी स्पेशल ट्रेनें चलाने का निर्णय लिया है, जिससे त्योहारी सीजन में यात्रा करने वाले यात्रियों को सुविधा मिलेगी।


कोटा-दानापुर-कोटा स्पेशल ट्रेन
गाड़ी संख्या 09803-09804 कोटा-दानापुर-कोटा स्पेशल ट्रेन का संचालन गुना, सागर, कटनी, प्रयागराज छिवकी, और पंडित दीन दयाल उपाध्याय जंकशन के रास्ते किया जाएगा। इस ट्रेन में 19 वातानुकूलित श्रेणी के कोच होंगे। ट्रेन 27 अक्टूबर से 10 नवंबर तक हर रविवार और गुरुवार को कोटा से चलेगी, जबकि दानापुर से 28 अक्टूबर से 11 नवंबर तक हर सोमवार और शुक्रवार को चलेगी।

पटना-न्यूजलपाईगुड़ी-पटना स्पेशल ट्रेन
दीपावली और छठ की यात्राओं के लिए पटना-न्यूजलपाईगुड़ी-पटना स्पेशल ट्रेन, गाड़ी संख्या 05739-05740, सिलीगुड़ी, किशनगंज, कटिहार, बरौनी, और मोकामा के रास्ते चलेगी। इस ट्रेन में 1 प्रथम एसी, 2 द्वितीय एसी, 6 तृतीय एसी, 1 एसी इकोनोमी, और 6 शयनयान कोच होंगे। ट्रेन का संचालन 2 नवंबर से 30 नवंबर तक हर शनिवार को किया जाएगा।


कटिहार-दौरम मधेपुरा-कटिहार स्पेशल ट्रेन
गाड़ी संख्या 07541-07542, जो कटिहार और दौरम मधेपुरा के बीच चलेगी, यात्रियों के लिए दैनिक सेवा देगी। यह ट्रेन पूर्णिया, बनमनखी, जानकीनगर, और मुरलीगंज के रास्ते चलेगी। इस स्पेशल ट्रेन का संचालन 28 अक्टूबर से 30 नवंबर तक प्रतिदिन किया जाएगा।

कटिहार-छपरा-कटिहार स्पेशल ट्रेन
गाड़ी संख्या 05744-05743, कटिहार से छपरा के बीच, नवगछिया, मानसी, खगड़िया, बरौनी, शाहपुर पटोरी, और हाजीपुर के रास्ते चलेगी। इस ट्रेन में वातानुकूलित द्वितीय श्रेणी के 1, वातानुकूलित तृतीय श्रेणी के 3, शयनयान के 12 और साधारण श्रेणी के 5 कोच होंगे। ट्रेन का संचालन 27 अक्टूबर से 28 नवंबर तक प्रत्येक गुरुवार, रविवार और सोमवार को कटिहार से और छपरा से 28 अक्टूबर से 29 नवंबर तक प्रत्येक शुक्रवार, सोमवार और मंगलवार को किया जाएगा।

Editor's Picks