PATNA : पिछले दो दिनों से जहाँ पटना सहित बिहार के कई इलाकों में लोगों को कड़ाके की ठण्ड से राहत मिली थी। वहीँ मौसम ने अचानक करवट बदल दिया है। दिन भर खिली धूप के बाद शाम में अचानक बारिश हुई। पटना के कई इलाकों में हल्की बारिश हुई। जिससे ठण्ड के एक बार फिर से बढ़ने की संभावना बढ़ गयी है।
हालाँकि मौसम विभाग ने पटना से लेकर गोपालगंज और पश्चिम चंपारण तक रविवार शाम को हल्की बारिश होने का पूर्वानुमान जताया था। इस संबंध में 6 जिलों में येलो अलर्ट जारी किया गया था। मौसम विभाग की ओर से जो पूर्वानुमान जारी किया गया था। उसके मुताबिक पटना, वैशाली, सारण, सीवान, गोपालगंज, पश्चिम चंपारण, सीतामढ़ी, मुजफ्फरपुर, दरभंगा और मधुबनी जिले के कुछ इलाकों में हल्के दर्जे की बरसात की संभावना जताई गयी थी।
हालाँकि मौसम विभाग के पूर्वानुमान के मुताबिक बिहार में बारिश का दौर कुछ घंटे ही रहेगा। इसके बाद फिर से मौसम सामान्य हो जाएगा। 13 जनवरी के बाद बरसात की चेतावनी नहीं है। हालांकि, सोमवार को कुछ जगहों पर बादलों की आवाजाही देखी जा सकती है।
वन्दना की रिपोर्ट