Bihar News: बिहार का कुख्यात अपराधिक बंगाल में ढेर, मोस्ट वांटेड सुरेश चौधरी को अपराधियों ने गोलियों से भूना
Bihar News: बिहार के कुख्यात अपराधी सुरेश चौधरी की हत्या अपराधियों ने बंगाल में गोली मारकर कर दी। सुरेश चौधरी हावड़ा में बालू ठेकेदार के रुप में काम करता था जहां अपराधियों ने उसे गोलियों से भून दिया।

Bihar News: गोपालगंज से इस वक्त की बड़ी खबर सामने आ रही है। जिले के कुख्यात अपराधियों की लिस्ट में शामिल सुरेश चौधरी की हत्या हो गई है। यह वारदात पश्चिम बंगाल के हावड़ा जिले में हुई है, जहां अज्ञात अपराधियों ने उसे निशाना बनाकर ताबड़तोड़ फायरिंग कर दी। इस घटना में कुख्यात की मौत हो गई।
अज्ञात अपराधियों ने मारी तीन गोली
जानकारी के मुताबिक अपराधियों ने सुरेश चौधरी के सीने और गर्दन में तीन गोलियां मारीं जिससे मौके पर ही उसकी मौत हो गई। बताया जा रहा है कि सुरेश चौधरी हावड़ा में बालू ठेकेदार के रूप में काम कर रहा था। हत्या के पीछे बालू माफिया की संलिप्तता की आशंका जताई जा रही है। वारदात के बाद पूरे इलाके में सनसनी फैल गई है।
गोपालगंज के कुख्यात का अंत
वहीं पुलिस मौके पर पहुंचकर पूरे मामले की जांच में जुट गई है। आपको बता दें कि सुरेश चौधरी मूल रूप से गोपालगंज जिले के कदकुंड गांव का रहने वाला था और उस पर दो दर्जन से अधिक आपराधिक मामले दर्ज थे। बिहार से लेकर बंगाल तक उसका अपराध जगत से गहरा संबंध बताया जा रहा है।
जांच में जुटी पुलिस
फिलहाल पश्चिम बंगाल पुलिस हत्या की गुत्थी सुलझाने और इसमें शामिल अपराधियों की पहचान करने में जुटी हुई है। इस हाई प्रोफाइल हत्या ने एक बार फिर से बालू कारोबार और अपराध जगत की कड़ी जोड़ने वाले नेटवर्क को उजागर कर दिया है।
गोपालगंज से नमो नारायण की रिपोर्ट