GOPALGANJ - बिहार में सदर अस्पताल के नए भवन को लेकर सांसद महोदय बेहद गुस्से में नजर आए और उन्होंने घटिया निर्माण के लिए ड्यूटी पर मौजूद इंजीनियर की क्लास लगा दी। सांसद ने इस दौरान भवन निर्माण में लगे कामगारों से सीमेंट का उपयोग कम करने की वजह पूछने के साथ ही इंजीनियर को फटकार लगाई।
यह पूरा मामला गोपालगंज से जुड़ा है। जहां गोपालगंज सांसद व जदयू के राष्ट्रीय कोषाध्यक्ष डा. आलोक कुमार सुमन सदर अस्पताल के निरीक्षण के लिए पहुंचे थे। जहां उन्होंने पूरे अस्पताल का दौरा किया और यहां मरीजों को मिलनेवाली सुविधाओं की जानकारी ली। इस दौरान उन्होंने मरीजों से भी बात की।
इस दौरान वह इमरजेंसी वार्ड के पास बने रहे सौ बेड वाले नए नए भवन का भी दौरा किया। जहां निर्माण की गुणवत्ता में कई अनियमितताएं देखकर वह नाराज हो गए। भवन के कई हिस्सों में सरिया खुला दिखने और टाइल्स लगाने में इस्तेमाल होने वाले मिश्रण में सीमेंट की मात्रा कम होने पर उन्होंने गहरी नाराजगी जताई। साथ ही, भवन निर्माण में प्रयुक्त ईंटों की गुणवत्ता में भी कमी पाई गई। सांसद ने इंजीनियर को जमकर फटकार लगाई। निर्माण कार्य में गड़बड़ी की बात कही।
मंत्री के संज्ञान में आना जरुरी
सांसद ने चेतावनी दी कि निर्माण कार्य में लापरवाही से भवन कमजोर होगा और कुछ ही दिनों में जर्जर हो जाएगा, जिससे आम लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ेगा। उन्होंने इस मामले को संबंधित विभाग और मंत्री के संज्ञान में लाने का आश्वासन दिया।
ठेकेदार ने नहीं किया बेहतर काम
सांसद डॉक्टर आलोक कुमार सुमन ने बताया कि सरकार जनता की सुविधा के लिए सौ बेड की अस्पताल बना रही है। लेकिन यहां संवेदक व निर्माण कंपनी की तरफ से अच्छी गुणवत्ता से काम नहीं किया जा रहा है। इस मौके पर सिविल सर्जन डॉक्टर वीरेंद्र प्रसाद, अस्पताल उपाधीक्षक शशि रंजन कुमार के अलावे अन्य लोग मौजूद थे।