Bihar News : हम मर जायेंगे...दया कीजिये सर...कटिहार में जिलाधिकारी का पैर पकड़कर रोने लगा युवक, जानिए क्या है पूरा मामला

Bihar News : प्रखंड कार्यालय का निरीक्षण कर रहे डीएम का एक युवक ने पैर पकड़ लिया और न्याy की गुहार लगाने लगा. इस घटना के बाद मौके पर अफरा तफरी मच गयी.....पढ़िए आगे

Bihar News : हम मर जायेंगे...दया कीजिये सर...कटिहार में जिला
युवक ने पकडे डीएम के पैर - फोटो : SOCIAL MEDIA

KATIHAR : लोकतंत्र जनता का, जनता के लिए, जनता के द्वारा स्थापित व्यवस्था होता है। जिसमें कार्यपालिका, न्यायपालिका और विधायिका की अहम् भूमिका होती है। प्रशासन का काम आम लोगों की सेवा करना है। लेकिन इस सिस्टम में कई लोग पिस कर रह जाते हैं। सरकारी बाबुओं की चिरौरी करते करते उनके पाँव के जूते घिस जाते हैं। 

उन्हें अपनी समस्या के समाधान का कोई उपाय नजर नहीं आता है। ऐसा ही एक मामला कटिहार जिले में सामने आया, जहाँ जिलाधिकारी आशुतोष द्विवेदी के निरीक्षण के दौरान पैर पड़कर एक युवक इंसाफ की गुहार लगाने लगा। जिसके बाद मौके पर अचानक अफरा तफरी मच गयी। हालांकि डीएम ने स्थिति को संभालते हुए पहले फरियादी को सामान्य स्थिति में आकर बात रखने का सलाह दिया। 

वही फरियादी छोटू कुमार सिंह ने बताया कि एक जमीनी विवाद के मामला को लेकर पिछले कई महीना से उन्हें घुमाया जा रहा है। इसको लेकर आज जब नए जिलाधिकारी पदभार ग्रहण करने के बाद सबसे पहले फलका प्रखंड कार्यालय में निरीक्षण के लिए पहुंचे तो फरियादी इंसाफ के गुहार लगाने के लिए जिलाधिकारी के पैर पकड़ लिए। 

फरियादी छोटू कुमार सिंह ने डीएम से मिलने के बाद कहा कि जिलाधिकारी ने उनके बातों को गंभीरता से सुना है। अब इंसाफ की उम्मीद जगी है।

कटिहार से श्याम की रिपोर्ट