Bihar News : बिहार में शादी से मुकरा प्रेमी तो युवती ने दी जान देने की कोशिश, पंचायती के दौरान मची अफरा-तफरी
Bihar News : बिहार में शादी से इनकार करने के बाद प्रेमिका ने भरी पंचायत में जान देने की कोशिश की. जिसके बाद उसे इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है.....पढ़िए आगे
KHAGADIA : जिले के परबत्ता थाना क्षेत्र के एक गांव में पिछले डेढ़ साल से चल रहा प्रेम प्रसंग अब एक गंभीर कानूनी और सामाजिक विवाद में बदल गया है। गांव की एक युवती का अपने ही गांव के एक युवक के साथ लंबे समय से प्रेम संबंध था, जिसमें युवती ने युवक पर शारीरिक संबंध बनाने और शादी का झांसा देने का आरोप लगाया है। यह मामला उस समय और भी गंभीर हो गया जब आपसी सुलह के लिए बुलाई गई पंचायत के दौरान ही युवती की तबीयत अचानक बिगड़ गई, जिससे पूरे गांव में सनसनी फैल गई।
पंचायत में सुलह की कोशिश और अचानक मची अफरा-तफरी
मंगलवार को गांव के लोगों द्वारा इस विवाद को सुलझाने के लिए एक पंचायत बुलाई गई थी। बताया जा रहा है कि युवती लगातार युवक पर शादी का दबाव बना रही थी, जबकि युवक पक्ष इस बात को टालने की कोशिश कर रहा था। पंचायत की कार्यवाही अभी चल ही रही थी कि अचानक युवती की स्थिति नाजुक हो गई और वह अचेत होकर गिर पड़ी। मौके पर मौजूद लोगों के बीच अफरा-तफरी मच गई और परिजन उसे आनन-फानन में इलाज के लिए अस्पताल ले गए।
सदर अस्पताल रेफर: कीटनाशक खाकर जान देने की कोशिश का आरोप
परिजनों ने युवती को तत्काल परबत्ता प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया, जहाँ डॉक्टरों ने प्राथमिक उपचार के बाद उसकी गंभीर स्थिति को देखते हुए उसे बेहतर इलाज के लिए खगड़िया सदर अस्पताल रेफर कर दिया। युवती के परिजनों का आरोप है कि उनकी बेटी ने कीटनाशक दवा खाकर आत्महत्या का प्रयास किया है। परिजनों का दावा है कि युवक का परिवार शादी के एवज में भारी-भरकम दहेज की मांग कर रहा था, जिससे वह काफी समय से मानसिक प्रताड़ना झेल रही थी।
युवती की मांग: "नहीं की खुदकुशी की कोशिश, मुझे सिर्फ न्याय चाहिए"
अस्पताल में उपचाराधीन युवती का बयान इस मामले में एक नया मोड़ लेकर आया है। उसने स्पष्ट किया कि उसने जानबूझकर आत्महत्या का प्रयास नहीं किया है, बल्कि वह अपने प्रेमी द्वारा किए गए अन्याय से आहत है। युवती का कहना है कि उसे शादी के नाम पर धोखा दिया गया है और अब वह प्रशासन से केवल न्याय की गुहार लगा रही है। हालांकि, जहर खाने की बात को लेकर अभी भी संशय बना हुआ है जिसकी पुष्टि मेडिकल रिपोर्ट के बाद ही हो पाएगी।
मौके पर पहुंची पुलिस, मामले की जांच में जुटी
घटना की जानकारी मिलते ही परबत्ता थाना की पुलिस टीम ने मौके पर पहुँचकर मामले की छानबीन शुरू कर दी है। पुलिस ने अस्पताल पहुँचकर युवती का बयान दर्ज किया है। यद्यपि अभी तक किसी भी पक्ष की ओर से लिखित शिकायत दर्ज नहीं कराई गई है, लेकिन पुलिस ने मामले की गंभीरता को देखते हुए जांच तेज कर दी है। इस घटना के बाद से गांव में तनावपूर्ण शांति बनी हुई है और स्थानीय लोग युवक पक्ष की ओर से की जा रही दहेज की मांग की निंदा कर रहे हैं।
अमित की रिपोर्ट