Bihar Crime : खगड़िया पुलिस ने की बड़ी कार्रवाई: मिनी गन फैक्ट्री का किया उद्भेदन, हथियार तस्कर गिरफ्तार, सैकड़ों लीटर शराब किया जब्त
Bihar Crime : खगड़िया पुलिस की कार्रवाई से जिले में हड़कंप मच गया है. पुलिस ने मिनी गन फैक्ट्री का उद्भेदन किया है. वहीँ मौके से तस्कर को गिरफ्तार किया है......पढ़िए आगे

KHAGARIA : खगड़िया पुलिस को गुरुवार को एक साथ कई बड़ी सफलताएं हाथ लगीं। पुलिस अधीक्षक राकेश कुमार के निर्देश पर जिले में चल रहे अवैध हथियार निर्माण व तस्करी तथा शराब के खिलाफ अभियान के तहत अलग-अलग जगहों पर कार्रवाई की गई।
गोगरी में मिनी गन फैक्ट्री का भंडाफोड़
गोगरी थाना क्षेत्र के मुश्कीपुर गांव में पुलिस ने मिनी गन फैक्ट्री का उद्भेदन किया। इस संयुक्त कार्रवाई में गोगरी थाना पुलिस, डीआईयू खगड़िया और एसटीएफ की टीम शामिल रही। छापेमारी मोहम्मद शम्स परवेज आलम के घर पर की गई, जहां से दो अभियुक्तों मोहम्मद इस्तखार (फुदकीचक इटहरी निवासी) और मोहम्मद समस परवेज आलम (मुश्कीपुर निवासी) को मौके से गिरफ्तार किया गया। पुलिस ने मौके से एक अधनिर्मित देशी पिस्तौल, जंग लगा कट्टा, गोल स्प्रिंग, लोहे का बैरल, ड्रिल मशीन, मिसफायर गोली, पिस्तौल का मैगजीन, दो मोबाइल और हथियार बनाने के कई औजार बरामद किए। दोनों अभियुक्तों पर पहले से ही गोगरी और चौथम थाना में कई कांड दर्ज हैं।
मानसी में हथियार तस्कर धराया
मानसी थाना पुलिस और डीआईयू खगड़िया की संयुक्त टीम ने मानसी थाना क्षेत्र के एनएच-31 के पास सोनू कुमार को पांच देसी कट्टा और एक मोटरसाइकिल के साथ गिरफ्तार किया। सोनू कुमार मूल रूप से मानसी के मटिहानी का रहने वाला है और उसके खिलाफ कई मामले पहले से दर्ज हैं। पुलिस के अनुसार, वह हथियार की डिलीवरी देने जा रहा था।
पसराहा में 700 लीटर शराब बरामद
पसराहा थाना अध्यक्ष नवीन कुमार के नेतृत्व में चलाए गए अभियान में 700 लीटर विदेशी शराब से लदा बोलेरो पिकअप जब्त किया गया। यह गाड़ी भोरकाठ नवटोलिया पुलिया के पास संदिग्ध अवस्था में खड़ी थी। जांच के दौरान शराब बरामद हुई।
पुलिस कप्तान का बयान
पुलिस अधीक्षक राकेश कुमार ने बताया कि जिले में अवैध हथियार और शराब के कारोबार को खत्म करने के लिए लगातार छापेमारी अभियान चल रहा है। हालिया कार्रवाई में गोगरी में मिनी गन फैक्ट्री का उद्भेदन, मानसी में हथियार तस्कर की गिरफ्तारी और पसराहा में शराब की बड़ी खेप जब्त की गई है। खगड़िया पुलिस की इन लगातार कार्रवाइयों से अपराधियों और तस्करों में हड़कंप मच गया है।
खगड़िया से अमित की रिपोर्ट