Bihar Crime: बंटवारे के विवाद में हथियार लहराने का वीडियो हुआ वायरल, आरोपियों की तलाश में जुटी पुलिस
Bihar Crime:

KHAGARIA : ज़िले के नगर पंचायत परबत्ता के वार्ड नंबर 17 में गांव के बंटवारे को लेकर उपजे विवाद ने मंगलवार को हिंसक रूप ले लिया। सोशल मीडिया पर वायरल एक वीडियो में दो युवक खुलेआम हथियार लहराते हुए सड़क पर दौड़ते दिखाई दे रहे हैं। यह नज़ारा देख स्थानीय लोगों में दहशत फैल गई।
मिली जानकारी के अनुसार वार्ड नंबर 17 निवासी शिवा मल्लिक और फूलनचंद मल्लिक के बीच लंबे समय से बंटवारे का विवाद चल रहा है। मल्लिक समाज की परंपरा के मुताबिक, बंटवारे के बाद प्रत्येक व्यक्ति अपने हिस्से के गांव में ही रहता है और दूसरे हिस्से में जाने पर रोक होती है। इसी प्रथा को लेकर विवाद इतना बढ़ गया कि शिवा मल्लिक का पुत्र गोविंद मल्लिक और उसका फूफेरा भाई गौतम मल्लिक हथियार लेकर सड़क पर उतर आए।
वीडियो में देखा जा सकता है कि दोनों युवक हाथों में हथियार लहराते हुए इधर-उधर घूम रहे हैं, जिससे पूरे इलाके में तनाव का माहौल बन गया। हालाँकि, स्थानीय ग्रामीणों ने सूझबूझ और साहस का परिचय देते हुए दोनों युवकों को पकड़ लिया और पुलिस के हवाले कर दिया। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुँची और गिरफ्तार युवकों से हथियार बरामद किए। थाना प्रभारी ने बताया कि मामले की गंभीरता को देखते हुए न केवल विवाद के कारणों की जांच की जा रही है, बल्कि बरामद हथियारों की वैधता भी परखी जा रही है। साथ ही, सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो को सबूत के तौर पर जब्त किया गया है।
पुलिस का कहना है कि इस तरह का खुलेआम हथियार प्रदर्शन कानूनन अपराध है और दोषियों पर सख्त कार्रवाई की जाएगी। इस घटना ने न केवल गांव के भीतर पुराने विवाद को उजागर किया है, बल्कि यह भी दिखाया है कि समय रहते पुलिस और ग्रामीणों की तत्परता ने संभावित बड़ी घटना को टाल दिया।
खगड़िया से अमित की रिपोर्ट