बिहार उत्तरप्रदेश मध्यप्रदेश उत्तराखंड झारखंड छत्तीसगढ़ राजस्थान पंजाब हरियाणा हिमाचल प्रदेश दिल्ली पश्चिम बंगाल

LATEST NEWS

स्वेटर पर लगे रोएं हटाने का सबसे आसान तरीका, मिनटों में पाएं नया जैसा स्वेटर

ठंड का मौसम आते ही ऊनी कपड़े जैसे स्वेटर, कार्डिगन और जैकेट पहनने की आदत बढ़ जाती है। लेकिन इन कपड़ों पर बबल्स और रोएं आ जाना एक आम समस्या है।

remove hair on sweater

अगर आपके स्वेटर, शॉल या जैकेट पर बबल्स और रोएं आ गए हैं, तो आपको परेशान होने की जरूरत नहीं। खासकर काले रंग के ऊनी कपड़ों पर यह समस्या ज्यादा होती है। आप बस रोटी बेलने वाली बेलन और सेलो टेप का इस्तेमाल करके मिनटों में इन बबल्स को हटा सकते हैं।


विधि:

सबसे पहले रोटी बेलने वाले बेलन पर सेलो टेप लपेट लें। टेप का गोंद वाला हिस्सा बाहर की ओर रखें और बेलन पर अच्छे से लपेट दें।

अब स्वेटर को अच्छी तरह से टेबल पर फैला लें, सुनिश्चित करें कि कपड़ा हार्ड जगह पर रखा हो, ताकि सही से काम हो सके।

बेलन को हाथ में पकड़े और स्वेटर के ऊपर रोल करते हुए चलाएं। इस प्रक्रिया से स्वेटर के रोएं टेप पर चिपक जाएंगे।

आप एक बार टेप को बदल सकते हैं, ताकि सारे रोएं अच्छे से निकल जाएं।


नतीजा:

मिनटों में आपका स्वेटर, जैकेट या शॉल पहले जैसा नया और बिना बबल्स के हो जाएगा।

ऊनी कपड़ों पर बबल्स और रोएं न आने के उपाय

स्वेटर पहनकर सोने से बचें: रात में स्वेटर उतार कर ही सोएं, ताकि कपड़े पर ज्यादा दबाव न पड़े।

प्यूमिक स्टोन या शेविंग रेजर का इस्तेमाल करें: स्वेटर पर प्यूमिक स्टोन रगड़ने से भी रोएं हट सकते हैं। साथ ही शेविंग रेजर का भी इस्तेमाल किया जा सकता है।

लिंट रिमूवर का उपयोग करें: अगर आपको इस समस्या का समाधान लंबे समय तक चाहिए, तो लिंट रिमूवर का इस्तेमाल करें।

इन टिप्स को अपनाकर आप अपने ऊनी कपड़ों को लंबे समय तक नया जैसा रख सकते हैं और बबल्स और रोएं की समस्या से बच सकते हैं।

Editor's Picks