घर की सफाई करते वक्त सबसे पहली नजर घर में बिछे मकड़ी के जाले पर जाती है। सफाई करने वक्त ख्याल यही आता है कि कोना-कोना चमकाना है, लेकिन मकड़ी के जाले देखते ही दिमाग खराब हो जाता है। क्योंकि इन्हें साफ करने में सबसे ज्यादा परेशानी होती है। सफाई का सबसे आसान तरीका यह है कि सप्ताह में एक बार या जब भी समय मिले, एक बार दीवारों और घर की छतों पर भी झाड़ू से सफाई कर दें। इस तरह इनकी आबादी नहीं बढ़ेगी और घर साफ सुथरा रहेगा।
सिरका और पानी का घोल मकड़ी को दूर रखने में काफी मदद कर सकता है। इसके लिए आप बराबर मात्रा में सिरके और पानी को मिलाएं और इस घोल को स्प्रे बॉटल में भर लें। इस घोल को उन जगहों पर स्प्रे करें जहां अक्सर मकड़ी के जाले नजर आते हैं। सिरके की स्मेल से मकड़ी दूर रहती है। लैवेंडर, पिपरमिंट या यूकेलिप्टस जैसे ऑयल की गंध मकड़ी को पसंद नहीं होती। एक स्प्रे बॉटल में पानी में कुछ बूंदें इन तेल की डालें और इसे घर के कोनों में छिड़कें। इससे मकड़ियां दूर रहती हैं और घर भी खुशबूदार रहता है।
मकड़ी के जाल लगने की समस्या हर घर में होती है। इससे बचने के लिए आप पुदीने के पत्तों का पानी इस्तेमाल कर सकते हैं। जिसे आपको मकड़ी के जालों वाली जगह पर छिड़कना होगा। इसके अलावा पुदीने के ऑयल से भी स्प्रे कर सकते हैं। दोनों ही तरीकों से आपकी समस्या का हल हो सकता है। जाल से बचने के लिए मकड़ी को भगाना सबसे ज्यादा जरूरी है जो गंध से भाग सकती है। इसके लिए आप नींबू या फिर संतरे के छिलकों को उस जगह पर रख सकते हैं जहां मकड़ी के जाले सबसे ज्यादा दिखते हैं। छिलकों की गंध से मकड़ी दोबारा उस जगह आएगी ही नहीं, फिर जाला लगने की परेशानी भी नहीं होगी।