FAKE IAS ARREST - बिहार में पुलिस ने फर्जी IAS को किया गिरफ्तार, लोगों पर दिखाता था अधिकारी होने का धौंस, कमरे में मिले कई विभागों के आईडी कार्ड

FAKE IAS ARREST- पुलिस ने फर्जी आईएएस को गिरफ्तार किया है। इस दौरान उसके पास से पुलिस ने कई आईकार्ड भी जब्त किया है। पुलिस के अनुसार गिरफ्तार युवक खुद को अधिकारी बताकर लोगों पर धौंस दिखाता था।

FAKE IAS ARREST - बिहार में पुलिस ने फर्जी IAS  को किया गिरफ
फर्जी आईएएस गिरफ्तार- फोटो : NEWS4NATION

MADHUBANI - बिहार में कभी फर्जी दारोगा, कभी फर्जी टीटीई और कभी फर्जी आईपीएस पकड़े जाते हैं। अब पुलिस ने एक फर्जी आईएएस को गिरफ्तार किया है। पुलिस का कहना है कि पकड़ा गया युवक खुद को आईएएस बताकर लोगों पर धौंस दिखाता था। जांच के दौरान उसके पास से अलग अलग विभागों के आईडी कार्ड भी मिले हैं। 

फर्जी आईएएस की गिरफ्तारी का यह मामला मधुबनी नगर थाना क्षेत्र से जुड़ा है। पुलिस की पूछताछ के दौरान आरोपी की पहचान बेनीपट्टी के बेतौना निवासी राकेश कुमार कर्ण के पुत्र कुमार देवांशु के रूप में हुई है। बताया गया कि वह पिछले 4-5 महीनों से मधुबनी शहर के प्रोफेसर कॉलोनी में किराए के मकान पर रह रहा था। उसने पिछले कई महीने से मकान मालिक को किराया नहीं दिया था। 

किराए के कारण हो गई गड़बड़ी

देवांशु के लिए सब सही था। 9 मार्च की रात तकरीबन 8 बजे देवांशु अपने रूम पर आया। इसी दौरान मकान मालिक अमरजीत ने उससे अपने रूम का किराया मांगा तो आरोपी गुस्सा हो गया और उनके साथ मारपीट करने लगा।

Nsmch

मकान मालिक अमरजीत चौधरी ने पुलिस को सूचित किया कि आरोपी पिछले 2-3 महीनों से IAS अधिकारी होने का रौब दिखाकर किराया नहीं दे रहा है। सूचना मिलने पर मंगलवार शाम 4 बजे पुलिस जब मौके पर पहुंची तो आरोपी उनसे भी बहसबाजी करने लगा। इसके बाद पुलिस उसे हिरासत में लेकर थाने ले गई।

उसके पास से कई विभागों के उच्च पदों के फर्जी आई कार्ड बरामद हुए हैं। कानूनी प्रक्रिया पूरी करने के बाद आरोपी को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।


Editor's Picks