Attack On Bihar Police: बिहार पुलिस पर जानलेवा हमला, तीन महिला सिपाही जख्मी, शराब तस्करों को पकड़ने पहुंची थी टीम

Attack On Bihar Police: बिहार पुलिस पर जानलेवा हमला, तीन महि

बिहार पुलिस पर हमला अब आम सी बात हो गई है। आए दिन पुलिस पर हमला कर उन्हें जख्मी कर दिया जाता है। इसी कड़ी में मुजफ्फरपुर में बेखौफ शराब तस्करों ने पुलिस टीम पर हमला किया है। इस घटना में तीन महिला सिपाही गंभीर रुप से जख्मी हो गई। जानकारी अनुसार जिले के पीयर थाना क्षेत्र के करैला गांव में देसी शराब के धंधे पर छापेमारी करने गई पुलिस टीम पर शराब तस्करों ने हमला कर दिया। हमले में तीन महिला पुलिसकर्मी घायल हो गईं, जबकि पुलिस ने मौके से छह आरोपियों को गिरफ्तार किया है।

शराब तस्करों ने की पुलिस टीम पर हमला 

थानाध्यक्ष रजनीकांत ने बताया कि बड़गांव स्थित सुरेश पासवान के घर पर अवैध रूप से देसी शराब बनाए जाने की सूचना मिली थी। सूचना के आधार पर जब पुलिस टीम छापेमारी करने पहुंची तो तस्करों ने अचानक ईंट-पत्थर और देसी शराब से हमला कर दिया। हमले में महिला पुलिसकर्मी पुष्पा कुमारी, काजल कुमारी और पूजा कुमारी घायल हो गईं। सभी को इलाज के लिए बंद्रा प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र (पीएचसी) भेजा गया।

बाल बाल बची महिला सिपाही 

जहां प्रभारी चिकित्सक डॉ. नौशाद अहमद ने प्राथमिक उपचार के बाद उन्हें छुट्टी दे दी। डॉक्टर के अनुसार, तीनों को हल्की चोटें आईं और वे अब खतरे से बाहर हैं। वहीं हमले के बाद पुलिस ने देर रात दोबारा छापेमारी की और छह आरोपितों सुरेश पासवान, कुंती देवी, गीता देवी, रोहित कुमार, रविरंजन कुमार और चंदन पासवान को गिरफ्तार कर लिया।

छापेमारी जारी 

सभी आरोपियों के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर सोमवार को कोर्ट में पेश किया गया, जहां से उन्हें न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया। थानाध्यक्ष ने बताया कि अन्य फरार आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी जारी है। इस घटना के बाद पुलिस ने पूरे इलाके में देसी शराब के अवैध कारोबार पर सख्त कार्रवाई तेज कर दी है।