Bihar Crime: बिहार पुलिस को मिली बड़ी छूट! डिप्टी CM विजय कुमार सिन्हा ने सीधे शब्दों में कहा-'माफिया जिस भाषा में समझना चाहें समझाएं चाहे इनकाउंटर...'

Bihar Crime: बिहार के उपमुख्यमंत्री विजय सिन्हा ने मुजफ्फरपुर में बढ़ते अपराध और भू-माफिया पर सख्त रुख अपनाते हुए पुलिस को खुली छूट दी। जरूरत पड़ने पर इनकाउंटर की चेतावनी भी दी गई।

Deputy CM Vijay Kumar Sinha
Deputy CM Vijay Kumar Sinha- फोटो : social media

Bihar Crime: बिहार के उपमुख्यमंत्री एवं प्रभारी मंत्री विजय कुमार सिन्हा ने शनिवार को मुजफ्फरपुर जिले में गिरती विधि व्यवस्था और अपराधों की बढ़ती घटनाओं को लेकर कड़ा रुख अपनाया है। उन्होंने पुलिस और प्रशासन को खुली छूट देते हुए कहा कि अपराधियों और माफिया से उसी भाषा में बात की जाए, जरूरत पड़ी तो इनकाउंटर भी किया जाए।

भू-माफिया बन रहे नए खतरे का केंद्र: मुजफ्फरपुर

विजय सिन्हा ने साफ शब्दों में कहा कि जिस तरह पहले बालू माफिया पर कार्रवाई हुई और वे शांत हुए, उसी तरह अब भू-माफिया पर भी सर्जिकल स्ट्राइक की तैयारी है। उन्होंने कहा कि भू-माफिया की वर्चस्व की लड़ाई का केंद्र अब मुजफ्फरपुर बनता जा रहा है, जिसे सरकार किसी भी हालत में स्वीकार नहीं करेगी।उन्होंने पुलिस को साफ निर्देश देते हुए कहा,"जो भाषा अपराधी समझते हैं, उसी भाषा में समझाइए। यदि इनकाउंटर करना पड़े तो पीछे मत हटिए।"

जनता को दिया आश्वासन: भयभीत न हों, सरकार आपके साथ

उपमुख्यमंत्री ने जनता को भरोसा दिलाया कि आम नागरिकों को घबराने की कोई जरूरत नहीं है। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार 'बचाने नहीं, बल्कि सुधारने की नीति' पर काम कर रही है। अगर कोई अधिकारी या कर्मचारी जानबूझकर मामलों को उलझाते हैं, या भू-माफिया से मिले होते हैं, तो उनकी नौकरी तक खतरे में पड़ सकती है।

Nsmch
NIHER

जमीन विवादों के कारण बढ़े अपराध पर खास फोकस

विजय सिन्हा ने कहा कि जिले में जमीन विवादों से जुड़े अपराधों की संख्या चिंताजनक है। इसको लेकर जिलाधिकारी (DM) को विशेष निर्देश दिए गए हैं कि वे सभी संबंधित अधिकारियों के साथ बैठक करें, लंबित मामलों की गहन समीक्षा करें और लापरवाही बरतने वाले अधिकारियों पर कड़ी कार्रवाई की जाए। उन्होंने कहा,"यदि जरूरत हुई, तो ऐसे लापरवाह अफसरों की नौकरी तक खत्म करने की प्रक्रिया शुरू की जाएगी।"

"राजनीतिक एंगल से न देखें हर घटना"

विजय सिन्हा ने चुनावी माहौल का हवाला देते हुए कहा कि कुछ लोग हर घटना को राजनीतिक चश्मे से देखने की कोशिश कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि सरकार साफ नीति पर चल रही है,"हम न किसी को बचाते हैं, न फंसाते हैं। लेकिन जो गलती करेगा, वह बख्शा नहीं जाएगा।"उन्होंने यह भी दोहराया कि सरकार ऐसी मानसिकता वाले लोगों को हर हाल में कुचलेगी, चाहे इसके लिए कितनी भी सख्त कार्रवाई क्यों न करनी पड़े।

SSP और प्रशासनिक अधिकारी भी रहे मौजूद

प्रेस वार्ता में मुजफ्फरपुर के एसएसपी सुशील कुमार और डीडीसी श्रेष्ठ अनुपम भी मौजूद रहे। उपमुख्यमंत्री के निर्देशों के बाद यह तय माना जा रहा है कि मुजफ्फरपुर में अपराधियों और माफियाओं के खिलाफ जल्द ही विशेष अभियान शुरू होगा।