Bihar Crime: बिहार में अपराधियों की पुलिस को खुली चुनौती! मुजफ्फरपुर में दिनदहाड़े हथियार के बल पर गल्ला व्यपारी से 15 लाख लूटे
Bihar Crime: बिहार के मुजफ्फरपुर में कांटी थाना क्षेत्र के जय माता दी ग्रेन स्टोर में तीन हथियारबंद अपराधियों ने दिनदहाड़े 15 लाख रुपये लूट लिए। पूरी वारदात CCTV में कैद हुई।

Bihar Crime: मुजफ्फरपुर के कांटी थाना क्षेत्र में स्थित पुरानी चौक के जय माता दी ग्रेन स्टोर में शुक्रवार दोपहर एक भीषण लूट की घटना हुई। तीन बाइक सवार अपराधियों ने हथियार के बल पर दुकान मालिक और कर्मचारियों को बंधक बना लिया और लगभग 15 से 20 लाख रुपये नकद लूट लिए।
एक ग्राहक से भी 35,000 रुपये छीन लिए गए और उसके साथ मारपीट की गई। अपराधी सफेद अपाचे बाइक पर सवार होकर आए थे, जिनकी संख्या 3 थी। दुकान में घुसते ही हथियार निकालकर व्यवसायी और स्टाफ को बंधक बनाया। गल्ले में रखे लाखों रुपये झोले में भर लिए। इस दौरान ग्राहक मनोज कुमार से रुपये छीने और मारपीट की, जिसके बाद अपराधी मीनापुर की ओर फरार हो गए
वारदात की हर हरकत रिकॉर्ड
पुलिस को मिले CCTV फुटेज में पहला अपराधी लाल शर्ट और गमछा से चेहरा ढका हुआ। दूसरा सफेद शर्ट, टोपी और चेहरा गमछे से ढंका था, जबकि तीसरा सफेद शर्ट में और झोले में रुपये भरते साफ नजर आ रहा था। पुलिस अब इन फुटेज के आधार पर चेहरों की पहचान,बाइक नंबर का मिलान और गिरोह की लोकेशन ट्रैक करने में जुटी है।
पुलिस का दावा बनाम हकीकत
डीएसपी सुचित्रा कुमारी ने कहा कि सीसीटीवी फुटेज के आधार पर जांच की जा रही है। अपराधी जल्द गिरफ्तार होंगे। लेकिन स्थानीय व्यवसायियों का कहना है कि यह पहला मामला नहीं है व्यापारी पप्पू गुप्ता की दुकान में पहले भी चोरी हो चुकी है। स्थानीय पुलिस को सुरक्षा की मांग की गई थी, लेकिन कोई ठोस कदम नहीं उठाया गया। गश्ती और निगरानी बेहद कमजोर है, जिससे अपराधियों का मनोबल बढ़ रहा है