बिहार में सनकी आशिक का खौफ! मेड इन जर्मनी की आर्मी पिस्टल लेकर प्रेमिका के घर पहुंचा, ताबड़तोड़ फायरिंग से मची दहशत

बिहार के मुजफ्फरपुर में सनकी आशिक ने आर्मी पिस्टल से प्रेमिका के घर पर की ताबड़तोड़ फायरिंग, 3 अपराधी गिरफ्तार, हथियार तस्कर भी पकड़ा गया।

Bihar Muzaffarpur
Bihar Muzaffarpur- फोटो : SOCIAL MEDIA

Bihar Muzaffarpur crime lover: बिहार में अपराध की घटनाएं थमने का नाम नहीं ले रही हैं। ताजा मामला मुजफ्फरपुर के कथैया थाना क्षेत्र से आया है, जहां एक सनकी आशिक ने अपनी प्रेमिका के घर के दरवाजे पर खड़े होकर आर्मी पिस्टल से ताबड़तोड़ फायरिंग कर दी। इस फायरिंग से पूरे गांव में अफरा-तफरी का माहौल बन गया। गोली चलाने का मकसद स्पष्ट था—प्रेमिका के परिवार को डराना और अपनी सनक का प्रदर्शन करना। लेकिन उसकी यह हरकत ज्यादा देर तक छुपी नहीं रह सकी, और पुलिस की मुस्तैदी से यह सनकी प्रेम कहानी अब सलाखों के पीछे पहुंच गई है।

ऑल्टो कार से आया प्रेमी

प्राप्त जानकारी के अनुसार, आरोपी प्रेमी सुजीत कुमार अपने दो अन्य सहयोगियों के साथ ऑल्टो कार में सवार होकर प्रेमिका के गांव पहुंचा था। गांव में घुसते ही उसने प्रेमिका के घर के सामने कार रोकी और अचानक ही आर्मी पिस्टल निकालकर फायरिंग शुरू कर दी। इस गोलीबारी का उद्देश्य केवल डर फैलाना नहीं था, बल्कि एक प्रकार की धमकी भी थी जिसे उसने खुलेआम दिया। घटना के बाद आरोपी मौके से भागने की फिराक में था, लेकिन इसी दौरान किसी ग्रामीण ने पुलिस को फोन कर घटना की जानकारी दे दी।

पुलिस की घेराबंदी 

जैसे ही पुलिस को सूचना मिली, उन्होंने मोतीपुर सरैया रोड के धूमनगर हाईवे पर घेराबंदी कर दी। पुलिस को सामने देख आरोपी और उसके साथियों ने कार से ही फायरिंग शुरू कर दी। जवाब में पुलिस ने मुठभेड़ की चेतावनी दी और कार्रवाई करते हुए तीनों आरोपियों को खदेड़कर गिरफ्तार कर लिया। यह गिरफ्तारी पुलिस की त्वरित प्रतिक्रिया और रणनीतिक घेराबंदी की सफलता का नतीजा थी, जिससे एक बड़ा हादसा टाल दिया गया।

मेड इन जर्मनी पिस्टल पकड़ा गया

सबसे चौंकाने वाली बात यह रही कि सुजीत कुमार के पास से जो हथियार बरामद हुआ, वह “Made in Germany” का बना हुआ था और उस पर साफ तौर पर लिखा था: "Use only for Army." यह पिस्टल केवल सेना के लिए अधिकृत होती है, जो यह सवाल उठाती है कि यह हथियार आरोपी के पास कैसे पहुंचा? पुलिस की गहन पूछताछ के दौरान यह भी सामने आया कि एक बुजुर्ग के घर पर छापेमारी के दौरान एक हथियार तस्कर को भी पकड़ा गया है, जिसके पास से राइफल और अन्य अवैध हथियार मिले हैं। इससे यह स्पष्ट होता है कि पूरे मामले के पीछे एक संगठित हथियार तस्करी नेटवर्क काम कर रहा है।