Muzaffarpur liquor Smuggling: मुजफ्फरपुर में पुलिस ने शराब की बड़ी खेप की बरामद, 25 लाख रुपये की आंकी गई कीमत, सैकड़ों कार्टून में भरी थी विदेशी बोतलें
बिहार में पूर्ण शराबबंदी के बावजूद शराब तस्करी के मामले सामने आ रहे हैं। मुजफ्फरपुर में 25 लाख की विदेशी शराब जब्त की गई, ड्राइवर भागने में सफल रहा। तीन लोगों पर प्राथमिकी दर्ज।

Muzaffarpur liquor Smuggling: बिहार में लागू पूर्ण शराबबंदी के बावजूद शराब तस्करी के मामलों में कमी नहीं आ रही है। मुजफ्फरपुर जिले के मोतिपुर एथनॉल प्लांट के पीछे से पुलिस ने एक बड़ी कार्रवाई करते हुए 25 लाख की विदेशी शराब जब्त की है। इस घटना में पुलिस ने एक लावारिस ट्रक से 2150 लीटर विदेशी शराब को जब्त किया। यह सफलता गुप्त सूचना के आधार पर की गई छापेमारी का परिणाम है।
कैसे पकड़ी गई शराब की खेप?
मोतिपुर एथनॉल प्लांट के पीछे लावारिस ट्रक में शराब रखे जाने की जानकारी पुलिस को मिली थी। जैसे ही पुलिस की टीम मौके पर पहुंची, ट्रक का ड्राइवर ट्रक लेकर मेहसी की तरफ भाग निकला। पुलिस ने पीछा करते हुए हाईवे पर रोड जाम करके ट्रक को पकड़ लिया, लेकिन ड्राइवर मौके से फरार हो गया। ट्रक में 750ml, 500ml, और 250ml के विदेशी शराब के कार्टन भरे हुए थे।
प्राथमिकी दर्ज और आरोपियों की पहचान
मामले में पुलिस ने मोतीपुर के बथना गांव के तीन लोगों पर प्राथमिकी दर्ज की है। आरोपी व्यक्तियों के नाम इंदल भगत, लालू भगत, और रणधीर भगत हैं। यह तीनों पहले से ही शराब तस्करी के मामलों में आरोपी हैं। रणधीर भगत पर आर्म्स एक्ट का भी मामला दर्ज है।
शराब की खेप मंगवाने वाला मुख्य आरोपी
जांच के दौरान यह सामने आया कि बथना के शराब कारोबारी ने इस बड़ी खेप को मंगवाया था। ग्रामीण एसपी विद्यासागर के अनुसार, पुलिस ट्रक के मालिक को भी आरोपी बनाने की प्रक्रिया में है। यह घटना राज्य की शराबबंदी नीति के बावजूद लगातार बढ़ते शराब तस्करी के मामलों की गंभीरता को उजागर करती है।
शराबबंदी कानून और तस्करी के बढ़ते मामले
बिहार में पूर्ण शराबबंदी के बावजूद, शराब तस्करी के मामले लगातार सामने आ रहे हैं। पुलिस प्रशासन द्वारा छापेमारी और तस्करों के खिलाफ कार्रवाई जारी है, लेकिन शराब तस्करों द्वारा नए-नए तरीकों से शराब को राज्य में लाने की कोशिशें की जा रही हैं।