Bihar Crime: तुर्की के खेत में किसान को मिला युवक का शव! मच गया हड़कंप, 15 दिनों से लापता था मृतक

बिहार के मुजफ्फरपुर जिले में किसान को खेत में युवक का कटा हुआ कंकाल मिला, वहीं मुंगेर में एक महिला की प्रेम संबंध के चलते बेरहमी से हत्या की गई। जानिए इन दोनों चौंकाने वाली घटनाओं की पूरी डिटेल और पुलिस जांच की प्रगति।

Bihar crime
युवक का कंकाल मिलने पर मचा हड़कंप- फोटो : social media

Bihar Crime: बिहार के मुजफ्फरपुर में स्थित पसरवारा गांव के , तुर्की थाना क्षेत्र में किसान को खेत में युवक का कंकाल मिला। मृतक की पहचान  जीतू राम, जो 28 साल का है। उसके बाकी के शरीर का हिस्सा सड़ी-गड़ी हालत में मिला। घटना की सूचना मिलने पर एसडीएम, एसपी और थाना प्रभारी घटनास्थल पर पहुंचे।

एफएसएल टीम ने मौके से सबूत जुटाए। झाड़ियों से मोबाइल फोन बरामद किया गया। पुलिस ने बताया कि शव को टुकड़ों में काटकर गाड़ा गया था। पोस्टमार्टम रिपोर्ट और डीएनए जांच से विस्तृत जानकारी का इंतजार। हत्या के पीछे रंजिश, संपत्ति विवाद या व्यक्तिगत दुश्मनी की आशंका जताई जा रही है। पुलिस मामले की गहराई से जांच में जुटी है