Bihar Road Accident: वाह रे रफ्तार! मुजफ्फरपुर-पटना फोरलेन पर मौत का तांडव, अनियंत्रित कार ने 2 को रौंदा, 1 गंभीर

Bihar Road Accident: मुजफ्फरपुर-पटना फोरलेन पर एक बेकाबू कार ने बाइक सवार तीन युवकों को बेरहमी से रौंद डाला।...

Bihar Road Accident
फोरलेन पर मौत का तांडव- फोटो : reporter

Bihar Road Accident: मुजफ्फरपुर-पटना फोरलेन पर एक बार फिर रफ्तार का कहर देखने को मिला है। जिले के फकुली थाना क्षेत्र के रजला चौक पर देर रात एक बेकाबू कार ने बाइक सवार तीन युवकों को बेरहमी से रौंद डाला। इस दर्दनाक हादसे में दो युवकों ने मौके पर ही दम तोड़ दिया, जबकि तीसरे की हालत नाजुक बनी हुई है।

मौत का तांडव, दो युवकों की मौके पर ही मौत

घटना की खबर मिलते ही फकुली थाना प्रभारी ललन कुमार तुरंत मौके पर पहुंचे और तीनों घायलों को कुढ़नी सीएचसी में भर्ती कराया। लेकिन, डॉक्टरों ने 26 वर्षीय सूरज गिरी और 25 वर्षीय अबोध गिरी को मृत घोषित कर दिया। दोनों मृतक मुजफ्फरपुर जिले के कुढ़नी थाना क्षेत्र के बसौली गांव के रहने वाले थे। गंभीर रूप से घायल तीसरे युवक, 26 वर्षीय अन्नू कुमार (जो बसौली का ही निवासी है) को प्राथमिक उपचार के बाद बेहतर इलाज के लिए मुजफ्फरपुर के एसकेएमसीएच रेफर कर दिया गया है। उसकी हालत भी चिंताजनक बताई जा रही है।

पेंटर का काम खत्म कर लौट रहे थे घर

स्थानीय लोगों के अनुसार, तीनों युवक पेंटर का काम करते थे। वे फकुली की तरफ से अपना पेंट का काम खत्म कर एक ही बाइक से घर लौट रहे थे। इसी दौरान रजला चौक पर एक तेज रफ्तार कार ने उनकी बाइक को जोरदार टक्कर मारी और चालक मौके से फरार हो गया।

पुलिस ने कार जब्त की, चालक फरार

पुलिस ने दोनों शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। हादसे के बाद भाग रही कार को भी पुलिस ने जब्त कर लिया है, लेकिन उसका चालक अभी भी फरार है। पुलिस उसकी तलाश में जुट गई है। इस भीषण सड़क हादसे ने फोरलेन पर बढ़ती दुर्घटनाओं पर एक बार फिर चिंता बढ़ा दी है।

रिपोर्ट- मणिभूषण शर्मा