मुजफ्फरपुर के शहीद खुदीराम बोस केंद्रीय कारा में छठ की धूम, 50 महिला और 40 पुरुष बंदी कर रहे छठ का व्रत

मुजफ्फरपुर के शहीद खुदीराम बोस केंद्रीय कारा में छठ की धूम,

Bihar news: पूरा देश लक आस्था का महान छठ पर्व बड़े धूम धाम के साथ मना रहा है ऐसे में मुजफ्फरपुर के शहीद खुदीराम बोस केंद्रीय कारा में अलग अलग मामलों में जेल में बंद 50 महिला और 40 पुरुष बंदी पूरी आस्था के साथ कर रहे छठ का व्रत 


आपको बता दे की एक तरफ पूरा देश जहां लोक आस्था के महान पर छठ पूजा को धूमधाम से मना रहा है तो वहीं मुजफ्फरपुर के शहीद खुदीराम बोस केंद्रीय कारा में बंद कई ऐसे बंदी है जो छठ पर्व तो करते हैं लेकिन किसी न किसी मामले में वह जेल में बंद है लेकिन जेल के अंदर भी वह अपने इस लोक आस्था के महान पर्व को पूरी आस्था के साथ मना सके इसको लेकर जेल प्रशासन पूरी तरह से तैयारी में जुटा हुआ है जेल के अंदर स्थित पोखर को दुल्हन की तरह सजा दिया गया है पूजा में उपयोग होने वाले तमाम तरह के सामग्री जेल प्रशासन द्वारा छठ व्रतियों को उपलब्ध कराया गया है छठ पर्व के दौरान चढ़ने वाले प्रशाद के लिए तमाम व्यवस्था जेल प्रशासन के द्वारा किया गया है कपड़े की व्यवस्था की गई है


वहीं तैयारियों को लेकर जेल प्रशासन द्वारा बताया गया है की जेल के अंदर 50 महिला और 40 पुरुष बंदी के द्वारा छठ का व्रत किया जा रहा है जिसको लेकर जेल प्रशासन के तरफ से तमाम तरह की तैयारी पूरी कर ली गई है ताकी छठ व्रत करने वाले भक्तों को आस्था के महान पर्व में किसी तरह की कमी महसूस नहीं हो

रिपोर्टर/मनी भूषण शर्मा