Bihar Crime : भाई के साथ बाइक से घर जा रही युवती को अपराधियों ने मारी गोली, अस्पताल जाने के दौरान हुई मौत, इलाके में मचा हड़कंप

Bihar Crime : भाई के साथ बाइक से घर जा रही युवती को अपराधियो

MUZAFFARPUR : जिले के मुसहरी थाना क्षेत्र के तरौरा बांध के समीप अज्ञात बाइक सवार अपराधियों ने अपने भाई के साथ मुशहरी ब्लॉक से अपने घर को आ रही एक युवती को गोली मार दी है। वहीं इस घटना के बाद पूरे इलाके में सनसनी फैल गई। आनन फानन में घायल युवती को अस्पताल ले जाया गया। जहां डॉक्टरों ने देखते ही युवती को मृत घोषित कर दिया। जिसके पास परिजनों के बीच चीख पुकार मच गई है। 

वहीं मामले की सूचना के बाद मौके पर पहुंची मुसहरी थाना की पुलिस मामले की जांच में जुट गई है। दरअसल मुशहरी थाना क्षेत्र के तरौरा गांव वार्ड संख्या 7 की निवासी कैलाश चौधरी की 20 वर्षीय पुत्री कोमल कुमारी अपने भाई आदित्य कुमार के साथ बाइक से मुशहरी ब्लॉक से अपने घर को लौट रही थी। तभी तरौरा बांध के ढलान के समीप अज्ञात बदमाशों के द्वारा युवती को गोली मारी गई और गोली मारकर अपराधी मौके से फरार हो गया। 

मामले को लेकर प्रत्यक्षदर्शी मृतका युवती का भाई आदित्य कुमार ने बताया कि वह अपनी बहन कोमल कुमारी को अपने साथ बाइक से लेकर मुसहरी ब्लॉक के तरफ से घर जा रहा था। तभी अचानक एक बाइक से पहुंचे नकाबपोश अज्ञात अपराधियों के द्वारा कोमल कुमारी को गोली मार दी गई और फिर अपराधियों ने रुक कर देखा। लेकिन जब तक हम गाड़ी लगाते तब तक वह मौके से भाग निकला। 

वहीं मामले की सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंची मुसहरी थाना की पुलिस के द्वारा स्थानीय लोगों के सहयोग से घायल युवती को इलाज के लिए मुजफ्फरपुर के एक निजी अस्पताल लाया गया। जहां डॉक्टर ने युवती को देखते ही मृत घोषित कर दिया। थानेदार और एसडीपीओ पूर्वी 2 मनोज कुमार सिंह पहुंचे। मौके पर मामले की जांच कर कहा की साक्ष्य जुटाया जा रहा है। जल्द ही अपराधी को गिरफ्तार किया जायेगा। 

मुजफ्फरपुर से मणिभूषण की रिपोर्ट