Bihar News: आज मुजफ्फरपुर में सजेगा बागेश्वरधाम का दिव्य दरबार, सुरक्षा के अभेद्य किले में तब्दील हुआ इलाका

Bihar News:मुजफ्फरपुर में बागेश्वर धाम के पीठाधीश्वर धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री का आगमन हो रहा है, जिसके लिए व्यापक स्तर पर तैयारियां की गई हैं।

BABA BAGESHWAR
मुजफ्फरपुर में सजेगा बागेश्वरधाम का दिव्य दरबार- फोटो : reporter

Bihar News:आज मुजफ्फरपुर में बागेश्वर धाम के पीठाधीश्वर धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री का आगमन हो रहा है, जिसके लिए व्यापक स्तर पर तैयारियां की गई हैं। वे मुजफ्फरपुर के पताही राधा नगर चौसिमा में आयोजित श्री श्री 1008 विष्णु महायज्ञ में हनुमंत कथा का पाठ करेंगे। इस कार्यक्रम में भक्तों की भारी भीड़ उमड़ने की संभावना को देखते हुए जिला प्रशासन और मुजफ्फरपुर पुलिस पूरी तरह से मुस्तैद है। सुरक्षा व्यवस्था इतनी चाक-चौबंद है कि पूरा इलाका एक अभेद्य किले में तब्दील हो गया है।

कार्यक्रम स्थल पर सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए हैं। पूरे पंडाल में सीसीटीवी कैमरे लगाए गए हैं और भारी संख्या में सुरक्षा बलों के साथ मजिस्ट्रेट की तैनाती की गई है। किसी भी अप्रिय घटना से निपटने के लिए अग्निशमन यंत्र भी लगाए गए हैं। संभावित भीड़ को देखते हुए ट्रैफिक पुलिस भी अलर्ट मोड पर है और यातायात व्यवस्था को सुचारू बनाए रखने के लिए विशेष योजना तैयार की गई है। तैयारियों का जायजा लेने के लिए खुद जिले के एसएसपी सुशील कुमार और अन्य वरिष्ठ पुलिस अधिकारी लगातार कार्यक्रम स्थल का निरीक्षण कर रहे हैं। वहीं, एसडीएम पूर्वी अमित कुमार भी लगातार स्थिति पर नजर बनाए हुए हैं।

जानकारी के अनुसार, बाबा धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री आज अपने चार्टर प्लेन से पहले दरभंगा एयरपोर्ट पहुंचेंगे, जहां से वे सड़क मार्ग द्वारा मुजफ्फरपुर आएंगे। हनुमंत कथा करने के बाद वे रात में मुजफ्फरपुर में ही विश्राम करेंगे और 21 मई को वापस लौट जाएंगे। इस धार्मिक समागम में 23 मई से प्रसिद्ध कथावाचक अनिरुद्ध आचार्य महाराज भी शामिल होंगे और 27 मई तक कथा वाचन करेंगे।

बागेश्वर धाम वाले बाबा के आगमन को लेकर जिला प्रशासन और मुजफ्फरपुर पुलिस प्रशासन पूरी तरह से सतर्क है। एसएसपी सुशील कुमार स्वयं सुरक्षा व्यवस्था की निगरानी कर रहे हैं। कार्यक्रम स्थल के चप्पे-चप्पे पर सुरक्षा बलों की तैनाती की गई है। अग्निशमन दल भी मौके पर मौजूद रहेगा। इसके अतिरिक्त, कार्यक्रम स्थल पर लगे सीसीटीवी कैमरों को इंटीग्रेटेड कमांड एंड कंट्रोल सेंटर  से जोड़ा गया है, जिसके माध्यम से जिला प्रशासन और मुजफ्फरपुर पुलिस लगातार पूरे कार्यक्रम पर नजर रखेगी। एसएसपी सुशील कुमार ने बताया कि सुरक्षा को लेकर सभी तैयारियां पूरी कर ली गई हैं और हर जगह पर्याप्त सुरक्षा कर्मियों को तैनात किया गया है।

रिपोर्ट- मणिभूषण शर्मा